फिल्म दबंग 2 की शूटिंग के दौरान मेहबूब स्टूडियो में हुई दुर्घटना में तीन स्टंटमैन बुरी तरह घायल हो गये थे. इस घटना के बाद एक बार फिर से फिल्म इंडस्ट्री में स्टंट के मुद्दे पर चर्चा होने लगी है. न सिर्फ पुरुष सितारे बल्कि बॉलीवुड में कई वर्षो से महिला अभिनेत्री भी एक् शन दृश्यों के फिल्मांकन के लिए स्टंट बॉडी डबल का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन इस बीच एक ऐसी हैरत करनेवाली बात उभर कर सामने आयी. जो वाकई चौंकाती है. कई अभिनेत्रियां न सिर्फ एक् शन दृश्यों के लिए बल्कि फिल्मों के वैसे दृश्य जिन्हें करने में वह असहज महसूस करती हैं. उनके लिए भी वे बॉडी डबल का इस्तेमाल करती हैं. मल्लिका सहरावत की बोल्ड छवि फिल्म मर्डर से ही बनी. जबकि इस फिल्म के असहज दृश्यों को फिल्माने के लिए मल्लिका ने बॉडी डबल का इस्तेमाल किया था. न सिर्फ मल्लिका बल्कि प्रियंका चोपड़ा ने भी फिल्म फैशन, सात खून माफ, डॉन में बीबी नामक बॉडी डबल का इस्तेमाल किया था. बीबी की पिछले साल ही मौत हो गयी थी. उनकी मौत किसी फिल्म में स्टंट फिल्माते हुए ही हुई थी. फिल्म एक छोटी सी लव स्टोरी में मनीषा कोइराला के सभी असहज दृश्यों को जेसिका चौकसे नामक बॉडी डबल ने फिल्माया था. कट्रीना, ऐश्वर्य, दीपिका पादुकोण सभी अपनी फिल्मों में स्टंट वुमेन का सहारा लेती हैं. इसके बावजूद सारे जोखिम, असहज दृश्य देने के बावजूद ये नाम गुमनाम रह जाते हैं. खबरों में अभिनेत्रियां ही छायी रहती हैं कि वे कितनी बोल्ड व हिम्मतवाली हैं दरअसल, हकीकत यह है कि अभिनेत्रियों को असल पहचान दिलाने का मुख्य श्रेय इन्हें ही जाता है. लेकिन कोई भी अभिनेत्री अपना गुणगान गाते हुए इन नामों का जिक्र भी नहीं करतीं, क्योंकि इससे उनकी झूठी छवि धूमिल हो सकती है. लेकिन सच तो यह है कि ये स्टंट महिलाएं ही उनकी असली इमेजमेकर हैं.
My Blog List
20120703
स्टंट वीमेन : हीरोइन की इमेजमेकर
फिल्म दबंग 2 की शूटिंग के दौरान मेहबूब स्टूडियो में हुई दुर्घटना में तीन स्टंटमैन बुरी तरह घायल हो गये थे. इस घटना के बाद एक बार फिर से फिल्म इंडस्ट्री में स्टंट के मुद्दे पर चर्चा होने लगी है. न सिर्फ पुरुष सितारे बल्कि बॉलीवुड में कई वर्षो से महिला अभिनेत्री भी एक् शन दृश्यों के फिल्मांकन के लिए स्टंट बॉडी डबल का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन इस बीच एक ऐसी हैरत करनेवाली बात उभर कर सामने आयी. जो वाकई चौंकाती है. कई अभिनेत्रियां न सिर्फ एक् शन दृश्यों के लिए बल्कि फिल्मों के वैसे दृश्य जिन्हें करने में वह असहज महसूस करती हैं. उनके लिए भी वे बॉडी डबल का इस्तेमाल करती हैं. मल्लिका सहरावत की बोल्ड छवि फिल्म मर्डर से ही बनी. जबकि इस फिल्म के असहज दृश्यों को फिल्माने के लिए मल्लिका ने बॉडी डबल का इस्तेमाल किया था. न सिर्फ मल्लिका बल्कि प्रियंका चोपड़ा ने भी फिल्म फैशन, सात खून माफ, डॉन में बीबी नामक बॉडी डबल का इस्तेमाल किया था. बीबी की पिछले साल ही मौत हो गयी थी. उनकी मौत किसी फिल्म में स्टंट फिल्माते हुए ही हुई थी. फिल्म एक छोटी सी लव स्टोरी में मनीषा कोइराला के सभी असहज दृश्यों को जेसिका चौकसे नामक बॉडी डबल ने फिल्माया था. कट्रीना, ऐश्वर्य, दीपिका पादुकोण सभी अपनी फिल्मों में स्टंट वुमेन का सहारा लेती हैं. इसके बावजूद सारे जोखिम, असहज दृश्य देने के बावजूद ये नाम गुमनाम रह जाते हैं. खबरों में अभिनेत्रियां ही छायी रहती हैं कि वे कितनी बोल्ड व हिम्मतवाली हैं दरअसल, हकीकत यह है कि अभिनेत्रियों को असल पहचान दिलाने का मुख्य श्रेय इन्हें ही जाता है. लेकिन कोई भी अभिनेत्री अपना गुणगान गाते हुए इन नामों का जिक्र भी नहीं करतीं, क्योंकि इससे उनकी झूठी छवि धूमिल हो सकती है. लेकिन सच तो यह है कि ये स्टंट महिलाएं ही उनकी असली इमेजमेकर हैं.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
नींव का पत्थर हमेशा ज़मीं के अन्दर होता है .
ReplyDeleteबहुत कुछ नहीं जानता था... जान गया आपको पढकर.. आपकी अनुमति हो तो इसे फ़ेसबुक या ट्विटर पर शेयर कर लूँ?
ReplyDelete