20120719

सुपरस्टार के फिल्मकार बेटे



आमिर खान के बेटे जुनैद राजकुमार हिरानी के साथ उनकी फिल्म पीके में निर्देशन में अस्टिट करने जा रहे हैं. आमिर खान के बेटे बतौर अभिनेता नहीं, बल्कि निर्देशक के रूप में फिल्मों में अपनी पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं.जुनैद फिलवक्त 17 साल के हैं. आमिर नहीं चाहते थे कि जुनैद अभी से फिल्मों में ध्यान दें. वे चाहते थे कि वे पहले अपनी पढ़ाई पूरी कर लें. लेकिन जुनैद ने पिता आमिर को मना लिया है. विधु विनोद चोपड़ा का मानना है कि जुनैद डिटेलिंग करने में उस्ताद हैं और हर दृश्य को देखने का जुनैद के पास अपना नजरिया है.  प्राय: सुपरस्टार के बेटे निर्देशन की बजाय अभिनय का क्षेत्र चुनते हैं. लेकिन अभिनय क्षेत्र के चयन से सुपरस्टार के अभिनेता बेटे को ताउम्र अपने पिता से की जानेवाली तूलना से गुजरना होगा. अभिषेक बच्चन, ऋषि कपूर वैसे ही बेटों में से एक हैं. ऐसे में जुनैद ने निर्देशन का क्षेत्र चुन कर अपनी कल्पनाशीलता का परिचय दिया है.चूंकि जुनैद जानते हैं कि वे आमिर की तरह अभिनय में परफेक्टनिस्ट बनने में पूरी जिंदगी निकल जायेगी.कुछ इसी तरह किसी दौर में मशहूर फिल्मकार व निर्देशक राज कपूर ने भी बेहद छोटी उम्र से ही अस्टिेंट के रूप में काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने अपने पिता पृथ्वीराज से कहा कि कोई डॉक्टर बनना चाहता है तो वह मेडिकल कॉलेज जाता है. मैं फिल्मकार बनना चाहता हूं. तो मैं पढ़ाई में क्यों अपना वक्त बर्बाद करूं. उस वक्त पृथ्वीराज ने उन्हें अपने दोस्त केदार शर्मा के पास भेज दिया.राज कपूर ने केदार के तीसरे अस्टिेंट यानी क्लैपर ब्वॉय के रूप में काम की शुरुआत की थी. बाद में यही क्लैपर ब्वॉय शोमैन बनें और उनके बेटे कलाकार बने. जिस दौर में राज कपूर ने निर्देशन शुरू किया था. उस दौर में पृथ्वीराज कपूर भी सुपरसितारा थे. संभव हो कि जुनैद भी राजकपूर की तरह एक मिसाल साबित हों

No comments:

Post a Comment