20140910

नीली छतरी वाली टीवी

लाइफ ओके चैनल पर नए रियलिटी शो की शुरुआत हुई है।  शो का नाम है डेयर टू डांस।  इसमें पिछले एपिसोड में एक प्रतिभागी जिन्हें ऊंचाइयों से काफी डर लगता था उन्हें ऊंचाइयों पर बने स्टेज पर ही डांस करना था। उन्होंने डांस किया भी।  चूँकि शो का नाम ही स्पष्ट कर कि इस शो में प्रतिभागियों को ऐसे स्थानों पर ही डांस करना है ,जहाँ परफॉर्म करना आसान नहीं होगा।  जी टीवी के एक रियलिटी शो सिनेस्टार्स की खोज में रुकसाना को ऊंचाइयों से कूदने को कहा गया और कूदने के बाद उनका भय भी खत्म हो गया।  दरअसल, हकीकत ये है कि ऊंचाई को दार्शनिक रूप से देखें तो हम ता उम्र आसमान छूने की ही बात करते हैं।  लेकिन वास्तविकता में जब हम वहां पहुँच जाते हैं तो हम उससे डरने लगते हैं।  दुनिया में ऐसे कई अभिनेता, कई निर्देशक हैं जिन्होंने सिर्फ विमान में बैठने के डर से कभी ऐसी जगहों पर शूटिंग नहीं की जहाँ उन्हें विमान से जाना हो।  फिल्म जिंदगी न मिलेगी दोबारा में फरहान के किरदार को भी यह डर  सताता था . लेकिन जब वह एक बार उड़ लेते हैं तो उन्हें एहसास होता है कि उन्होंने डर के आगे जीत हासिल कर ली है।  चूँकि यही हमारा स्वभाव भी है।  हम निरंतर उसी ऊंचाई को तो हासिल करना चाहते हैं।  लेकिन उसे सामने से एहसास करने में घबरा जाते हैं. इन दिनों गौर करें तो छोटे परदे पर फिर से उन उंचाईओं को छूने की चेष्ठा की जा रही है।  अचानक हर शो में आसमान की बातें , ऊंचाई पर डांस। इस बार तो कलर्स के हिट शो बिग बॉस में भी हवाओं में लड़ाइयां होंगी। स्टार प्लस एयरलाइन के माध्यम से उड़ान भर ही चुका है।  गौर करें तो आलम बदल रहा है। जमीन वाले आसमान पर जा रहे और आसमान से नीली छतरी वाले को जबरन जमीन पर बुला लिया गया है। ऐसे भी टीवी का जो एन्टीना यानि की छतरी जमीन पर नहीं बल्कि घर के सबसे ऊपर की छत का ही रुख करती है।  यानि नीली छतरी वाले के सहारे के आसरे में।  बहरहाल   जमीन और आसमान के बीच की फासले में दुनिया उलझी रहेगी।  लेकिन यह भी हकीकत नहीं बदलेगी कि ऊंचाई पर पहुंच कर लोग तन्हां हो जाते हैं।  काम से काम एक बादशाह तो जरूर। जैसे बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान।  लेकिन फिर भी आसमान को छूने  की चाहत कभी किसी की कम नहीं होगी।  

No comments:

Post a Comment