फवाद खान हाल ही में केबीसी के सेट पर मौजूद थे. वहां फवाद खान ने अमिताभ बच्चन से यह बात शेयर की कि वे अमिताभ की वजह से ही फिल्मों में आये. उन्होंने अमिताभ बच्चन की फिल्म के संवाद बोल कर भी सुनाये. यह एपिसोड 18 सितंबर को प्रसारित होगा. इसी दौरान अमिताभ ने चर्चा की कि अमिताभ के दादाजी के संबंध भी कराची से जुड़े हुए हैं. और वे जब दो साल के थे तो अपनी माताजी के साथ वहां गये थे. अमिताभ बच्चन के चेहरे पर एक अलग मुस्कान थी. इसी एपिसोड की शूटिंग के दौरान अमिताभ ने अपने एलबम की दो तसवीरें सांझा की, जिसमें उन्होंने अपने बेटे के जन्मदिन की तसवीर दिखायी. वे उसमें सुपरमैन के रूप में नजर आ रहे हैं. अमिताभ ने उस तसवीर के बारे में बताया कि बचपन में अभिषेक अपनी जन्मदिन पर थीम पार्टिंया करते थे और उस दिन का थीम सुपरमैन ही था. अमिताभ जिस ताजगी और स्फूर्ति से केबीसी के सेट पर नजर आते हैं और आॅडियंस में बैठे तमाम लोगों से रूबरू होते हैं. इससे यह स्पष्ट है कि अब केबीसी पूरी तरह से अमिताभ के कंधों पर ही है. आॅडियंस गैलेरी में बैठे लोग सिर्फ अमिताभ की झलक पाकर खुद को धन्य महसूस करने लगते हैं. वरना, जितनी भीड़ आती है, अगर कोई सामान्य शो हो और शोर शराबा न हो यह मुमकिन नहीं. केबीसी जैसे शो को सार्थक बनाने में अमिताभ कोई कसर नहीं छोड़ते. आॅडियंस भी अंत तक सिर्फ इसलिए अमिताभ के एक इशारे पर तालियां बजाती हैं कि उन्हें अंत में अमिताभ से हाथ मिलाने का और अमिताभ को अपनी आंखों के सामने देखने का मौका मिल जायेगा.दरअसल, अमिताभ लोगों के दिल से जुड़े हैं. और उनकी वजह से शो की लोकप्रियता है. केबीसी के संस्करण आगे भी कामयाब रहेंगे. अगर अमिताभ इससे जुड़े रहेंगे.
My Blog List
20140910
केबीसी के सेट पर अमिताभ
फवाद खान हाल ही में केबीसी के सेट पर मौजूद थे. वहां फवाद खान ने अमिताभ बच्चन से यह बात शेयर की कि वे अमिताभ की वजह से ही फिल्मों में आये. उन्होंने अमिताभ बच्चन की फिल्म के संवाद बोल कर भी सुनाये. यह एपिसोड 18 सितंबर को प्रसारित होगा. इसी दौरान अमिताभ ने चर्चा की कि अमिताभ के दादाजी के संबंध भी कराची से जुड़े हुए हैं. और वे जब दो साल के थे तो अपनी माताजी के साथ वहां गये थे. अमिताभ बच्चन के चेहरे पर एक अलग मुस्कान थी. इसी एपिसोड की शूटिंग के दौरान अमिताभ ने अपने एलबम की दो तसवीरें सांझा की, जिसमें उन्होंने अपने बेटे के जन्मदिन की तसवीर दिखायी. वे उसमें सुपरमैन के रूप में नजर आ रहे हैं. अमिताभ ने उस तसवीर के बारे में बताया कि बचपन में अभिषेक अपनी जन्मदिन पर थीम पार्टिंया करते थे और उस दिन का थीम सुपरमैन ही था. अमिताभ जिस ताजगी और स्फूर्ति से केबीसी के सेट पर नजर आते हैं और आॅडियंस में बैठे तमाम लोगों से रूबरू होते हैं. इससे यह स्पष्ट है कि अब केबीसी पूरी तरह से अमिताभ के कंधों पर ही है. आॅडियंस गैलेरी में बैठे लोग सिर्फ अमिताभ की झलक पाकर खुद को धन्य महसूस करने लगते हैं. वरना, जितनी भीड़ आती है, अगर कोई सामान्य शो हो और शोर शराबा न हो यह मुमकिन नहीं. केबीसी जैसे शो को सार्थक बनाने में अमिताभ कोई कसर नहीं छोड़ते. आॅडियंस भी अंत तक सिर्फ इसलिए अमिताभ के एक इशारे पर तालियां बजाती हैं कि उन्हें अंत में अमिताभ से हाथ मिलाने का और अमिताभ को अपनी आंखों के सामने देखने का मौका मिल जायेगा.दरअसल, अमिताभ लोगों के दिल से जुड़े हैं. और उनकी वजह से शो की लोकप्रियता है. केबीसी के संस्करण आगे भी कामयाब रहेंगे. अगर अमिताभ इससे जुड़े रहेंगे.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment