पाकिस्तानी टेलीविजन चैनल हम पर पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान एक शो लेकर आती हैं. यह टॉक शो है. जैसे भारत में करन जौहर का शो कॉफी विद करन हिट है. पाकिस्तान में सेलिब्रिटी माहिरा खान के शो पर आकर महसूस करते हैं. इस शो के कुछ एपिसोड मैंने यूटयूब पर देखे. शो का नाम है द लाइटर साइड आॅफ लाइफ. इस शो में माहिरा खान उन सेलिब्रिटीज से जो कि कराची से बाहर से आये हैं, एक सवाल जरूर पूछती हैं कि उन्होंने खुद को कराची में कैसे स्थापित किया. वे उनके संघर्ष की बातों पर विशेष प्रकाश डालती हैं. शो की खासियत इसका सामान्य फॉरमेट भी है, जिसमें खुद माहिरा भी अपनी जिंदगी की कई कहानियां सुनाती हैं. भले ही यह शो भारतीय टॉक शो के तर्ज पर हो. लेकिन उसकी गुणवता भारतीय टॉक शो से बेहद अलग और अच्छी है. दरअसल, भारत में विवादों की वजह से ही टॉक शो होते हैं. और जहां विवाद नहीं होते. उसमें खास दिलचस्पी नहीं दिखाई जाती. अनुपम खेर कुछ भी होता है नामक शो लेकर आ रहे हैं. लेकिन उनके शो में कमियां निकालते हुए कई समीक्षकों का कहना है कि वे केवल गुडी गुडी( अच्छी अच्छी) बातें करते हैं. जबकि अनुपम खेर ने यह बात स्पष्ट की थी कि वह अपने शो में कोई विवाद नहीं लाना चाहते. फिर भी यह सवाल उन पर खड़े होते हैं और खासतौर से फिल्म इंडस्ट्री से बाहर से आये कलाकारों के संघर्ष की कहानी अगर यहां सुनाई जाये तो लोग उसे बोर समझते हैं. कॉफी विद करन जैसे शो में तो यह बिल्कुल मुमकिन नहीं. इस लिहाज से पाकिस्तानी टेलीविजन अपनी सार्थकता को बरकरार रखने की कोशिश कर रहा है. शो में स्टार्स ग्लैमर पक्ष को दर्शाते नजर नहीं आते. वे भारी भरकम कॉस्टयूम में नजर नहीं आते और न ही अदाएं दिखाने की कोशिश करते हैं. फिर भी ध्यान आकर्षित करते हैं.
My Blog List
20140910
टॉक शो की खासियत
पाकिस्तानी टेलीविजन चैनल हम पर पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान एक शो लेकर आती हैं. यह टॉक शो है. जैसे भारत में करन जौहर का शो कॉफी विद करन हिट है. पाकिस्तान में सेलिब्रिटी माहिरा खान के शो पर आकर महसूस करते हैं. इस शो के कुछ एपिसोड मैंने यूटयूब पर देखे. शो का नाम है द लाइटर साइड आॅफ लाइफ. इस शो में माहिरा खान उन सेलिब्रिटीज से जो कि कराची से बाहर से आये हैं, एक सवाल जरूर पूछती हैं कि उन्होंने खुद को कराची में कैसे स्थापित किया. वे उनके संघर्ष की बातों पर विशेष प्रकाश डालती हैं. शो की खासियत इसका सामान्य फॉरमेट भी है, जिसमें खुद माहिरा भी अपनी जिंदगी की कई कहानियां सुनाती हैं. भले ही यह शो भारतीय टॉक शो के तर्ज पर हो. लेकिन उसकी गुणवता भारतीय टॉक शो से बेहद अलग और अच्छी है. दरअसल, भारत में विवादों की वजह से ही टॉक शो होते हैं. और जहां विवाद नहीं होते. उसमें खास दिलचस्पी नहीं दिखाई जाती. अनुपम खेर कुछ भी होता है नामक शो लेकर आ रहे हैं. लेकिन उनके शो में कमियां निकालते हुए कई समीक्षकों का कहना है कि वे केवल गुडी गुडी( अच्छी अच्छी) बातें करते हैं. जबकि अनुपम खेर ने यह बात स्पष्ट की थी कि वह अपने शो में कोई विवाद नहीं लाना चाहते. फिर भी यह सवाल उन पर खड़े होते हैं और खासतौर से फिल्म इंडस्ट्री से बाहर से आये कलाकारों के संघर्ष की कहानी अगर यहां सुनाई जाये तो लोग उसे बोर समझते हैं. कॉफी विद करन जैसे शो में तो यह बिल्कुल मुमकिन नहीं. इस लिहाज से पाकिस्तानी टेलीविजन अपनी सार्थकता को बरकरार रखने की कोशिश कर रहा है. शो में स्टार्स ग्लैमर पक्ष को दर्शाते नजर नहीं आते. वे भारी भरकम कॉस्टयूम में नजर नहीं आते और न ही अदाएं दिखाने की कोशिश करते हैं. फिर भी ध्यान आकर्षित करते हैं.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment