पिछले कई महीनों से लगातार ऐसी खबरें आ रही हैं कि सुजैन और ऋतिक के तलाक की वजह अर्जुन रामपाल हैं। अर्जुन सुजैन के करीबी दोस्त हैं और उनकी पत्नी मैहर भी सुजैन की काफी अच्छी दोस्त हैं। अंतत : दोनों ने निर्णय लिया कि वे अपनी ख़ामोशी तोड़ेंगी और अपनी बात रखेंगी। उन्होंने एक अंग्रेजी अख़बार से बातचीत करते हुए बताया कि दोनों के बीच कोई मतभेद नहीं हैं। पूरी बातचीत में एक बात गौरतलब थी कि मेहर ने बातचीत में जिक्र किया है कि जिस दिन ये खबर बनी थी कि वे एक पार्टी ने अर्जुन रामपाल से नाराज होकर गई थीं , क्यूंकि अर्जुन के साथ सुजैन को देख कर उन्हें बुरा लगा था। मेहर से स्पष्ट करते हुए कहा है कि उसदिन उन्हें अचानक माहवारी की समस्या आ गई थी। मेहर का इस हद तक स्पष्टीकरण देना इस बात को दर्शाता है कि वाकई फिल्म पत्रकारिता में पीत पत्रकारिता इस कदर हावी है कि एक महिला को अपनी बात को साबित करने के लिए ऐसी बातें भी दुनिया के सामने रखनी पद रही हैं , जो बेहद गोपनीय हैं। हाँ यह सच हैं कि वर्तमान में जितनी खबरें फिल्म जगत से आती हैं उनमे आधी से ज्यादा खबरें सही होती हैं। लेकिन कुछ खबरों को जान बूझ कर तोड़ मरोड़ कर पेश किया जाना भी कहाँ तक उचित है। जाहिर है मीडिया इस हद तक सेलेब्रिटीस की दुनिया में एंट्री कर चुकी है कि वहां बने रिश्ते आसानी से बदल जाएं। चूँकि फ़िल्मी दुनिया में यूं ही रिश्तों के धागे कमजोर ही होते हैं। सलमान और शाहरुख़ ने अपनी दुश्मनी भी दिल से निभाई हैं लेकिन उन्होंने एक निर्णय बिलकुल सही लिया कि उन्होंने कभी सार्वजनिक जगहों पर एक दुसरे के बारे में छींटाकशी नहीं की और शायद यही वजह है आज दोनों एक दूसरे से मिलने पर कम से कम नजरें नहीं फेरते। फिल्म एक विलेन में नायिका नायक को समझती है कि प्यार को प्यार से जीता जा सकता है नफरत से नहीं। लेकिन कई बार मीडिया उन रिश्तों को सुधरने का मौका नहीं देता और रिश्ते बिखरते जाते हैं। क्या वाकई हम इस कदर कठोर हो चुके हैं कि हमें अच्छे रिश्ते में भी खोट ही नजर आते हैं। क्या हम वाकई संवेदनहीन हो चुके हैं
No comments:
Post a Comment