शाहरुख खान की फिल्म रईस एक बार फिर से फ्लोर पर जाने से रुक गयी. शाहरुख खान ने तय किया है कि पहले वह यशराज की फिल्म फैन की शूटिंग पूरी करेंगे और इसके बाद ही वह रईस की शूटिंग शुरू करेंगे. रईस पिछले कई सालों से इसी वजह से टलती जा रही है कि शाहरुख खान इस फिल्म को अपना वक्त नहीं दे रहे. हालांकि शाहरुख पहले एक साथ साल में दो फिल्में किया करते थे. लेकिन पिछले दो तीन सालों से वे इस बात का खास ख्याल रख रहे हैं कि वे साल में सिर्फ एक ही फिल्म करेंगे. शायद इसकी वजह यह है कि वे अपनी हर फिल्म की शूटिंग के बाद उसके पोस्ट प्रोडक् शन में गहरी दिलचस्पी लेते हैं. पिछले दो सालों से तो चेन्नई एक्सप्रेस और हैप्पी न्यू ईयर उनकी होम प्रोडक् शन फिल्में रही हैं, सो, उन फिल्मों को लेकर शाहरुख का सजग होना तो ज्यादा जरूरी है. शाहरुख जानते हैं कि वे किस तरह अपने दर्शकों को एक फिल्म से मोहित कर सकते हैं. एक सुपरसितारा होने के नाते उनका यह निर्णय सही भी है. वर्कोहोलिक होने के बावजूद उन्हें इस वक्त जरूरत है कि उनकी एक ही फिल्म इतनी कामयाब हो कि सारे रिकॉर्ड टूटें. हालांकि शाहरुख पहले सुपरस्टार नहीं, आमिर खान भी एक से अधिक फिल्में करना नापसंद करते हैं. शाहरुख खान भी अब इसी बात को फॉलो कर रहे हैं. चूंकि शाहरुख जितनी ऊर्जा अपनी फिल्मों की शूटिंग के बाद पोस्ट प्रोडक् शन में लगाते हैं. जाहिर है व्यक्ति का किसी एक फिल्म पर एकाग्र होना जरूरी है. सो, उस लिहाज से शाहरुख का निर्णय सही है. फैन और रईस दोनों ही शाहरुख खान को नये अवतार में प्रस्तुत करने का दावा कर रही हैं. दोनों के ही निर्माता विश्वसनीय निर्माता हैं. शायद शाहरुख इस बात से वाकिफ हैं कि वे रईस तो हैं ही. फिलवक्त उन्हें फैन की ज्यादा जरूरत है. सो, वे उसी रूप में अपनी स्ट्रेजी तय कर रहे हैं.
My Blog List
20140910
रईस या फैन
शाहरुख खान की फिल्म रईस एक बार फिर से फ्लोर पर जाने से रुक गयी. शाहरुख खान ने तय किया है कि पहले वह यशराज की फिल्म फैन की शूटिंग पूरी करेंगे और इसके बाद ही वह रईस की शूटिंग शुरू करेंगे. रईस पिछले कई सालों से इसी वजह से टलती जा रही है कि शाहरुख खान इस फिल्म को अपना वक्त नहीं दे रहे. हालांकि शाहरुख पहले एक साथ साल में दो फिल्में किया करते थे. लेकिन पिछले दो तीन सालों से वे इस बात का खास ख्याल रख रहे हैं कि वे साल में सिर्फ एक ही फिल्म करेंगे. शायद इसकी वजह यह है कि वे अपनी हर फिल्म की शूटिंग के बाद उसके पोस्ट प्रोडक् शन में गहरी दिलचस्पी लेते हैं. पिछले दो सालों से तो चेन्नई एक्सप्रेस और हैप्पी न्यू ईयर उनकी होम प्रोडक् शन फिल्में रही हैं, सो, उन फिल्मों को लेकर शाहरुख का सजग होना तो ज्यादा जरूरी है. शाहरुख जानते हैं कि वे किस तरह अपने दर्शकों को एक फिल्म से मोहित कर सकते हैं. एक सुपरसितारा होने के नाते उनका यह निर्णय सही भी है. वर्कोहोलिक होने के बावजूद उन्हें इस वक्त जरूरत है कि उनकी एक ही फिल्म इतनी कामयाब हो कि सारे रिकॉर्ड टूटें. हालांकि शाहरुख पहले सुपरस्टार नहीं, आमिर खान भी एक से अधिक फिल्में करना नापसंद करते हैं. शाहरुख खान भी अब इसी बात को फॉलो कर रहे हैं. चूंकि शाहरुख जितनी ऊर्जा अपनी फिल्मों की शूटिंग के बाद पोस्ट प्रोडक् शन में लगाते हैं. जाहिर है व्यक्ति का किसी एक फिल्म पर एकाग्र होना जरूरी है. सो, उस लिहाज से शाहरुख का निर्णय सही है. फैन और रईस दोनों ही शाहरुख खान को नये अवतार में प्रस्तुत करने का दावा कर रही हैं. दोनों के ही निर्माता विश्वसनीय निर्माता हैं. शायद शाहरुख इस बात से वाकिफ हैं कि वे रईस तो हैं ही. फिलवक्त उन्हें फैन की ज्यादा जरूरत है. सो, वे उसी रूप में अपनी स्ट्रेजी तय कर रहे हैं.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment