हाल ही में सनी लियोने से एक वीडियो साक्षात्कार में उनके पोर्न स्टार की छवि को लेकर कई प्रश्न पूछे गये, जिन पर सनी लियोने ने बड़ी ही कुशलता से जवाब दिये. यह पहली बार नहीं, जब सनी से उनके इतिहास को लेकर सवाल दागे गये हैं. यह सनी भी जानती हैं कि उनका इतिहास उनका पीछा कभी नहीं छोड़ेगा. लेकिन उन्हें अब लोगों के तानों से कोई फर्क नहीं पड़ता. दरअसल, हमने यह सोच बना रखी है कि चूंकि वह पोर्न स्टार हैं, तो उनकी अपनी कोई निजी जिंदगी नहीं होगी. पत्रकार अपने मनचाहे अंदाज में सवाल पूछ सकते. सनी लियोने के बारे में चूंकि लगातार मीडिया में सिर्फ उनकी इसी छवि के बारे में चर्चा होती है. इसलिए लोगों ने भी यही अवधारणा बना रखी है कि उनकी जिंदगी 24 घंटे पर इसी हिस्से तक सीमित है. जिस तरह शेष कलाकारों की जिंदगी में लोगों को दिलचस्पी है. सनी की निजी जिंदगी के भी पक्ष लोगों के सामने आने चाहिए. जो सनी से व्यक्तिगत तौर पर मिले हैं, वे जानते होंगे कि सनी को बिजनेस की अच्छी समझ है. उन्हें मार्केटिंग और बिजनेस की काफी स्किल्स की जानकारी है. और वे प्रोडक्टस के बिजनेस में काफी दिलचस्पी रखती हैं. और ग्लैमर जिंदगी से इतर वे अपना स्किल्स भी बढ़ाती रहती हैं और खुद को काफी अपडेट रखती हैं. उन्हें यह सवाल हमेशा घेरे रहता है कि क्या उन्हें अपनी पिछली जिंदगी का पछतावा है. इसके जवाब में जब सनी बिना किसी ढोंग के और बिना लाग-लपेट किये ईमानदारी से जवाब देती हैं कि उन्हें पछतावा क्यों होगा. उन्होंने किसी मजबूरी में नहीं, बल्कि मर्जी से उस फील्ड को चुना था. तो उन तमाम विचारधाराओं से ग्रस्त लोगों के मुंह पर तमाचा लगता है और उन लड़कियों पर जो लोगों के सामने दिखावे के लिए अपनी जरूरतों का वास्तां देती हैं. ग्लैमर दुनिया का हिस्सा बनने के बावजूद अब भी वे ईमानदारी से अपनी बात रखती हैं और बनावटीपन से दूर हैं. उनका यह अंदाज मोहता है.
My Blog List
20160127
और भी पहलू हंै सनी की जिंदगी के
हाल ही में सनी लियोने से एक वीडियो साक्षात्कार में उनके पोर्न स्टार की छवि को लेकर कई प्रश्न पूछे गये, जिन पर सनी लियोने ने बड़ी ही कुशलता से जवाब दिये. यह पहली बार नहीं, जब सनी से उनके इतिहास को लेकर सवाल दागे गये हैं. यह सनी भी जानती हैं कि उनका इतिहास उनका पीछा कभी नहीं छोड़ेगा. लेकिन उन्हें अब लोगों के तानों से कोई फर्क नहीं पड़ता. दरअसल, हमने यह सोच बना रखी है कि चूंकि वह पोर्न स्टार हैं, तो उनकी अपनी कोई निजी जिंदगी नहीं होगी. पत्रकार अपने मनचाहे अंदाज में सवाल पूछ सकते. सनी लियोने के बारे में चूंकि लगातार मीडिया में सिर्फ उनकी इसी छवि के बारे में चर्चा होती है. इसलिए लोगों ने भी यही अवधारणा बना रखी है कि उनकी जिंदगी 24 घंटे पर इसी हिस्से तक सीमित है. जिस तरह शेष कलाकारों की जिंदगी में लोगों को दिलचस्पी है. सनी की निजी जिंदगी के भी पक्ष लोगों के सामने आने चाहिए. जो सनी से व्यक्तिगत तौर पर मिले हैं, वे जानते होंगे कि सनी को बिजनेस की अच्छी समझ है. उन्हें मार्केटिंग और बिजनेस की काफी स्किल्स की जानकारी है. और वे प्रोडक्टस के बिजनेस में काफी दिलचस्पी रखती हैं. और ग्लैमर जिंदगी से इतर वे अपना स्किल्स भी बढ़ाती रहती हैं और खुद को काफी अपडेट रखती हैं. उन्हें यह सवाल हमेशा घेरे रहता है कि क्या उन्हें अपनी पिछली जिंदगी का पछतावा है. इसके जवाब में जब सनी बिना किसी ढोंग के और बिना लाग-लपेट किये ईमानदारी से जवाब देती हैं कि उन्हें पछतावा क्यों होगा. उन्होंने किसी मजबूरी में नहीं, बल्कि मर्जी से उस फील्ड को चुना था. तो उन तमाम विचारधाराओं से ग्रस्त लोगों के मुंह पर तमाचा लगता है और उन लड़कियों पर जो लोगों के सामने दिखावे के लिए अपनी जरूरतों का वास्तां देती हैं. ग्लैमर दुनिया का हिस्सा बनने के बावजूद अब भी वे ईमानदारी से अपनी बात रखती हैं और बनावटीपन से दूर हैं. उनका यह अंदाज मोहता है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment