रजनीकांत की फिल्म रोबोट की अगली कड़ी में इस बार अक्षय कुमार वीलेन की भूमिका में हैं. वे खुद इस बात को लेकर बहुत उत्साहित हैं. चूंकि उन्हें रजनीकांत के साथ काम करने का मौका मिल रहा है. शंकर फिल्म के निर्देशक हैं. दक्षिण सिनेमा में शंकर की अपनी पहचान रही है. वे रजनीकांत को लेकर कई फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं और सफलता की सीढ़ी चढ़ चुके हैं. बाहुबली फिल्म के प्रदर्शन से पहले शंकर ही दक्षिण सिनेमा के सबसे अधिक धन अर्जित करने वाले निर्देशकों में से एक रहे हैं, यही वजह है कि वे अब नयी तैयारी कर रहे हैं, ताकि वे बाहुबली से आगे जा सकें. रोबोट कई मायनों में तकनीकी आधार पर माइलस्टोन रही हंै. गौरतलब है कि रोबोट की वीएफएक्स टीम और बाहुबली की वीएफएक्स टीम एक ही रही है. और इसलिए भी यह वीएफएक्स टीम के लिए बड़ी चुनौती है कि रोबोट के बाद बाहुबली जैसे माइलस्टोन के आगे वे फिर एक क्या नयी लकीर खींचते हैं. गौरतलब है कि यह फिल्म आमिर खान को भी पसंद आयी थी और वे चाहते थे कि वे इस फिल्म में दोहरी भूमिका निभायें. लेकिन बात नहीं बनी. स्पष्ट है कि अक्षय कुमार ने अपने द्वार अलग तरीके से खोल रखे हैं. वे साल में चार फिल्में कर सबसे अधिक फिल्में करने वाले कलाकारों में से एक हैं. वे हल्की फुल्की फिल्मों के साथ एक गंभीर फिल्म अवश्य करते हैं. रोबोट एक् शन प्रधान फिल्म है और ऐसी फिल्मों में अक्षय को महारथ हासिल है. उन्होंने पहले भी कई फिल्मों में नकारात्मक भूमिकाएं निभायी हैं. और उस दौर में वे उतने सफल सितारा नहीं थे. लेकिन अब उनका मान सम्मान और कद बढ़ चुका है. इसके बावजूद उन्होंने रजनीकांत के साथ फिल्म साइन की है तो वे इन सारी बातों को ध्यान में रख कर ही. सो, यह देखना दिलचस्प होगा. कई मायनों में इस फिल्म में चुनौतियां हैं.
My Blog List
20160110
रोबोट बनाम बाहुबली
रजनीकांत की फिल्म रोबोट की अगली कड़ी में इस बार अक्षय कुमार वीलेन की भूमिका में हैं. वे खुद इस बात को लेकर बहुत उत्साहित हैं. चूंकि उन्हें रजनीकांत के साथ काम करने का मौका मिल रहा है. शंकर फिल्म के निर्देशक हैं. दक्षिण सिनेमा में शंकर की अपनी पहचान रही है. वे रजनीकांत को लेकर कई फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं और सफलता की सीढ़ी चढ़ चुके हैं. बाहुबली फिल्म के प्रदर्शन से पहले शंकर ही दक्षिण सिनेमा के सबसे अधिक धन अर्जित करने वाले निर्देशकों में से एक रहे हैं, यही वजह है कि वे अब नयी तैयारी कर रहे हैं, ताकि वे बाहुबली से आगे जा सकें. रोबोट कई मायनों में तकनीकी आधार पर माइलस्टोन रही हंै. गौरतलब है कि रोबोट की वीएफएक्स टीम और बाहुबली की वीएफएक्स टीम एक ही रही है. और इसलिए भी यह वीएफएक्स टीम के लिए बड़ी चुनौती है कि रोबोट के बाद बाहुबली जैसे माइलस्टोन के आगे वे फिर एक क्या नयी लकीर खींचते हैं. गौरतलब है कि यह फिल्म आमिर खान को भी पसंद आयी थी और वे चाहते थे कि वे इस फिल्म में दोहरी भूमिका निभायें. लेकिन बात नहीं बनी. स्पष्ट है कि अक्षय कुमार ने अपने द्वार अलग तरीके से खोल रखे हैं. वे साल में चार फिल्में कर सबसे अधिक फिल्में करने वाले कलाकारों में से एक हैं. वे हल्की फुल्की फिल्मों के साथ एक गंभीर फिल्म अवश्य करते हैं. रोबोट एक् शन प्रधान फिल्म है और ऐसी फिल्मों में अक्षय को महारथ हासिल है. उन्होंने पहले भी कई फिल्मों में नकारात्मक भूमिकाएं निभायी हैं. और उस दौर में वे उतने सफल सितारा नहीं थे. लेकिन अब उनका मान सम्मान और कद बढ़ चुका है. इसके बावजूद उन्होंने रजनीकांत के साथ फिल्म साइन की है तो वे इन सारी बातों को ध्यान में रख कर ही. सो, यह देखना दिलचस्प होगा. कई मायनों में इस फिल्म में चुनौतियां हैं.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment