20160127

लादेन रिटर्न्स


तेरे बिन लादेन2  का ट्रेलर जारी हो चुका है. फिल्म के निर्देशक अभिषेक शर्मा है. फिल्म का पहला संस्करण काफी लोकप्रिय रहा. इस बार ओसामा बिन लादेन के वर्तमान परिस्थिति को ध्यान में रख कर कहानी बुनी गयी है. ऐसा ट्रेलर से प्रतीत हो रहा है. अभिषेक शर्मा ने पिछली कड़ी में व्यंग्यात्मक तरीके से एक महत्वपूर्ण बात कही थी. इस बार भी उनकी तैयारी रोचक नजर आ रही है. सीक्वल के वक्त फिल्म को पहली कड़ी की तरह ही रोचक बनाना एक कठिन कला है. चूंकि कई फिल्में सिर्फ नाम के लिए सीक्वल होती हैं. लेकिन उनमें पुरानी कड़ी से मेल खाती खास परिस्थिति नहीं होती. फिल्म के ट्रेलर में एक दृश्य में लादेन के किरदार में जो बहूरुपिया है. वह बताता है कि हेलीकॉप्टर साइलेंट है. निश्चित तौर पर निर्देशक ने इस दृश्य को गढ़ने में कुछ गंभीर बात रखी है, जो फिल्म देखने के बाद ही सामने होगा. मेरे ख्याल से वेष बदल कर किसी और की जिंदगी जी रहे कई बहूरुपिये फिल्में में नजर आ रहे हैं. यह भी किसी खास मकसद से ही है. दरअसल, अभिषेक ने अपनी पहली  ही पारी में एक वाकई अलग मिजाज की फिल्म सोच ली और उसे साकार कर दिखाया था. लादेन को लेकर वास्तविक जिंदगी में भी अब भी कई प्रश्न चिन्ह हैं और विश्व के इतिहास में यह महत्वपूर्ण अध्याय है. यह कल्पना मात्र ही है. लेकिन अभिषेक चाहें तो जेम्स बांड की  सीरिज की तरह लादेन की कई सीरिज बना सकते हैं. जैसे लादेन मिट्स लादेन जैसी सीरिज में बहूरुपिया लादेन जब असली लादेन से मिलता है...तो क्या क्या बातें होती हैं. क्या  परिस्थितियां आती हैं. इन पर एक रोचक मेटाफर वाली कहानी लिखी जा सकती है. और वाकई में अगर अचानक से लादेन दोबारा वापसी करता है तो क्या हड़कम मच सकता है.जैसे विषय भी रोचक रहेंगे. 

No comments:

Post a Comment