रणबीर और कट्रीना कैफ के रिश्तों को लेकर कयास लगाये जा रहे हैं कि दोनों में दूरियां आ चुकी हैं और इसे ब्रेकअप का नाम दिया जा रहा है. इस प्रेम कहानी के कई हिस्से इम्तियाज अली की फिल्म तमाशा की कहानी सी नजर आ रही. शायद इम्तियाज वाकई प्रेम कहानियों के पहलुओं से भलिभांति वाकिफ हैं. तभी उन्होंने फिल्म में जवाब भी दिया है कि हर बार एक ही प्रेम कहानी क्यों...चूंकि हर प्रेम कहानी वे सारे हालात आते ही हैं. तमाशा में मीरा और वेद तय करते हैं कि वह इनकॉरसिका में एक साथ कुछ दिन बितायेंगे बिना एक दूसरे के बारे में कुछ भी जानें. वास्तविक जिंदगी में रणबीर-कैट ने भी अपने आशियाने को इनकॉरसिका बनाया. मीरा वेद को कई रूपों में बदलती है. वास्तविक जिंदगी में भी कैट ने रणबीर को कई रूपों में प्रभावित किया है. लेकिन तमाशा की कहानी में भी अल्पविराम उस वक्त ही लगता, जब वेद मीरा को शादी के लिए प्रपोच करता और मीरा कहती कि वह इस रोबोट वेद से शादी नहीं करना चाहती. वास्तविक जिंदगी में भी कैट और रणबीर के रिश्ते में शादी को ही रुकावट मानी जा रही है.दरअसल, रणबीर कपूर की वास्तविक छवि इम्तियाज की फिल्मों में ही नायक के रूप में नजर आयी है. बहुद हद तक ये जवानी है दीवानी में भी. रणबीर जॉर्डन की तरह प्यार में पागल हैं, लेकिन शादी उसका विराम नहीं. वह तमाशा के वेद की तरह अब भी अपनी कहानी की खोज में हैं, चूंकि कहीं न कहीं उनके दिल में ये जवानी है दीवानी का कबीरा भी है.लेकिन इस आधार पर उनके प्यार की तोहमत करना नाइंसाफी होगी. चूंकि रणबीर ने खुद स्वीकारा है कि उन्हें कैट और दीपिका दोनों ने ही कई रूपों में बदला है. प्यार पूरा न हो, तो इसका मतलब वह प्यार था ही नहीं. ऐसा कहना प्यार का ही अपमान है.
My Blog List
20160127
रणबीर, कैट और तमाशा
रणबीर और कट्रीना कैफ के रिश्तों को लेकर कयास लगाये जा रहे हैं कि दोनों में दूरियां आ चुकी हैं और इसे ब्रेकअप का नाम दिया जा रहा है. इस प्रेम कहानी के कई हिस्से इम्तियाज अली की फिल्म तमाशा की कहानी सी नजर आ रही. शायद इम्तियाज वाकई प्रेम कहानियों के पहलुओं से भलिभांति वाकिफ हैं. तभी उन्होंने फिल्म में जवाब भी दिया है कि हर बार एक ही प्रेम कहानी क्यों...चूंकि हर प्रेम कहानी वे सारे हालात आते ही हैं. तमाशा में मीरा और वेद तय करते हैं कि वह इनकॉरसिका में एक साथ कुछ दिन बितायेंगे बिना एक दूसरे के बारे में कुछ भी जानें. वास्तविक जिंदगी में रणबीर-कैट ने भी अपने आशियाने को इनकॉरसिका बनाया. मीरा वेद को कई रूपों में बदलती है. वास्तविक जिंदगी में भी कैट ने रणबीर को कई रूपों में प्रभावित किया है. लेकिन तमाशा की कहानी में भी अल्पविराम उस वक्त ही लगता, जब वेद मीरा को शादी के लिए प्रपोच करता और मीरा कहती कि वह इस रोबोट वेद से शादी नहीं करना चाहती. वास्तविक जिंदगी में भी कैट और रणबीर के रिश्ते में शादी को ही रुकावट मानी जा रही है.दरअसल, रणबीर कपूर की वास्तविक छवि इम्तियाज की फिल्मों में ही नायक के रूप में नजर आयी है. बहुद हद तक ये जवानी है दीवानी में भी. रणबीर जॉर्डन की तरह प्यार में पागल हैं, लेकिन शादी उसका विराम नहीं. वह तमाशा के वेद की तरह अब भी अपनी कहानी की खोज में हैं, चूंकि कहीं न कहीं उनके दिल में ये जवानी है दीवानी का कबीरा भी है.लेकिन इस आधार पर उनके प्यार की तोहमत करना नाइंसाफी होगी. चूंकि रणबीर ने खुद स्वीकारा है कि उन्हें कैट और दीपिका दोनों ने ही कई रूपों में बदला है. प्यार पूरा न हो, तो इसका मतलब वह प्यार था ही नहीं. ऐसा कहना प्यार का ही अपमान है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment