20160118

कलाकार की आजादी


कॉमेडी नाइट्स फेम किकू शारदा को एक धार्मिक गुरु की मिमिक्री करने के लिए जेल हो गयी है. यह एक कलाकार की नहीं, बल्कि पूरी कला बिरादरी का अपमान है. मिमिक्री की कला का प्रदर्शन भारत में नया नहीं है. कई कलाकारों ने कई सुपरस्टार्स की मिमिक्री की है. कई लोगों की तो जिंदगी ही सुपरस्टार्स की मिमिक्री से चलती है. सुनील ग्रोवर ने हाल ही में शाहरुख खान की मिमिक्री की थी. कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में. शाहरुख के सामने ही. लेकिन शाहरुख ने इसका आनंद लिया था. और हास्य प्रेमियों ने उनके परफॉरमेंस की जम कर तारीफ की थी. राजू श्रीवास्तव ने कई समारोहों में लालू प्रसाद यादव के सामने उनकी मिमिक्री की है और लालू ने इसका हंसते हंसते आनंद लिया है. फिर किसी एक व्यक्ति को क्यों तकलीफ हो गयी. हास्य कलाकारों का पुराना इतिहास है. वे कई कलाकारों, बड़ी बड़ी शख्सियत की भी नकल उतारते हैं. गौरतलब है कि एक समारोह में जहां चार्ली चैप्लीन की मिमिक्री  की प्रतियोगिता हो रही थी. वहां खुद चार्ली चैप्लीन स्वयं मौजूद थे और उन्होंने वेष बदल कर उस शो का खुद को हिस्सा भी बनाया था. लेकिन खुद चार्ली अपनी मिमिक्री करके भी विजेता नहीं बने थे. किसी अन्य ने जीत हासिल की थी. तो इस कला व कलाकारों की सोच, उनके परफॉरमेंस के लिए उन्हें सजा का हकदार समझना कहां तक मुमकिन है. दरअसल, इन घटनाओं से भी यह बातें स्पष्ट होने लगी है कि हम किस तरह सीमित होते जा रहे हैं. अक्षय कुमार ने हाल ही में हुई बातचीत के दौरान सही बात कही है कि यहां हर कोई, कभी भी, किसी पर भी केस कर देता. इसलिए बेहतर है कि यह शांत रहना. सोशल नेटवर्र्किंग व वायरल वीडियो के इस दौर में दरअसल, हकीकत यह है कि हमें गूंगा बनाया जा रहा है. सिर्फ शोर नजर आ रहा. लेकिन हम अब सिर्फ सुन रहे हैं. आवाज तो छीनी जा रही है. 

No comments:

Post a Comment