हॉलीवुड के लोकप्रिय स्टार क्लूनी ने घोषणा की है कि अगर अब कोई फैन उनसे मिलने की कोशिश करेगा या फिर वे जहां ठहरे हुए हैं, वहां जाने की भी कोशिश करेगा तो उसे 600 डॉलर जुर्माना भरना होगा. क्लूनी ने यह सतर्कता इसलिए बरती है कि उन्हें इस बात से काफी परेशानी हो रही थी कि वे जहां भी जाते थे. उनके फैन उन्हें बहुत परेशान करते हैं. इन दिनों शाहरुख खान फिल्म फैन की शूटिंग कर रहे हैं. वे लंदन से लौट आये हैं और हाल ही में उन्होंने मरीन लाइन के एक चॉल में शूटिंग की, जहां लोगों की भीड़ सिर्फ उन्हें ही देखने आये थे और शाहरुख ने केवल हाथ हिला कर सबका अभिवादन किया और भीड़ नियंत्रित हो गयी. मुमकिन हो कि एक फैन व सुपरस्टार के रिश्ते की कहानी को फिल्म फैन में खूबसूरती से दर्शाया जाये. रणबीर कपूर भी लगातार यह दोहराते रहे हैं कि जो फैन फॉलोइंग अमिताभ बच्चन की रही है और जो आॅरा उन्होंने देखा है, वह स्टारडम शायद ही अन्य सितारों को देखने का मौका मिले. अब तो फैन फॉलोइंग का आकलन सोशल नेटवर्किंग साइट के फॉलोअर्स पर ही आधारित है. हालांकि छोटे शहरों में अब भी फैन की परिभाषा और उनका बर्ताव वैसा ही है. लेकिन बड़े शहरों में खास कर छोटे परदे के सितारे चूंकि हर मॉल व कॉफी शॉप में नजर आते हैं, सो उन्हें खास तवज्जो नहीं दी जाती. ऋषि कपूर शुरुआती दौर से ही अपने फैन्स से बातें या आॅटोग्राफ देने में चिढ़ते थे. कह सकते हैं कि अगर वे क्लूनी की तरह उस दौर में लोकप्रिय होते और उन्होंने यह बात सुनी होती तो वे भी इंडियन करेंसी के अनुसार कुछ जुर्माना ठोक ही देते. दरअसल, सुपरस्टार दर्शकों के काफिलों से गुजर कर ही सुपरस्टार बनता है. लेकिन धीरे धीरे उन्हें यह रौनक और भीड़ नहीं सुहाती औरर वे इससे कतराने लगते हैं. लेकिन अक्सर ऐसी शख्सियत अपने बुरे दौर में अकेली हो जाती हैं.
My Blog List
20150420
फैन व उनके बर्ताव
हॉलीवुड के लोकप्रिय स्टार क्लूनी ने घोषणा की है कि अगर अब कोई फैन उनसे मिलने की कोशिश करेगा या फिर वे जहां ठहरे हुए हैं, वहां जाने की भी कोशिश करेगा तो उसे 600 डॉलर जुर्माना भरना होगा. क्लूनी ने यह सतर्कता इसलिए बरती है कि उन्हें इस बात से काफी परेशानी हो रही थी कि वे जहां भी जाते थे. उनके फैन उन्हें बहुत परेशान करते हैं. इन दिनों शाहरुख खान फिल्म फैन की शूटिंग कर रहे हैं. वे लंदन से लौट आये हैं और हाल ही में उन्होंने मरीन लाइन के एक चॉल में शूटिंग की, जहां लोगों की भीड़ सिर्फ उन्हें ही देखने आये थे और शाहरुख ने केवल हाथ हिला कर सबका अभिवादन किया और भीड़ नियंत्रित हो गयी. मुमकिन हो कि एक फैन व सुपरस्टार के रिश्ते की कहानी को फिल्म फैन में खूबसूरती से दर्शाया जाये. रणबीर कपूर भी लगातार यह दोहराते रहे हैं कि जो फैन फॉलोइंग अमिताभ बच्चन की रही है और जो आॅरा उन्होंने देखा है, वह स्टारडम शायद ही अन्य सितारों को देखने का मौका मिले. अब तो फैन फॉलोइंग का आकलन सोशल नेटवर्किंग साइट के फॉलोअर्स पर ही आधारित है. हालांकि छोटे शहरों में अब भी फैन की परिभाषा और उनका बर्ताव वैसा ही है. लेकिन बड़े शहरों में खास कर छोटे परदे के सितारे चूंकि हर मॉल व कॉफी शॉप में नजर आते हैं, सो उन्हें खास तवज्जो नहीं दी जाती. ऋषि कपूर शुरुआती दौर से ही अपने फैन्स से बातें या आॅटोग्राफ देने में चिढ़ते थे. कह सकते हैं कि अगर वे क्लूनी की तरह उस दौर में लोकप्रिय होते और उन्होंने यह बात सुनी होती तो वे भी इंडियन करेंसी के अनुसार कुछ जुर्माना ठोक ही देते. दरअसल, सुपरस्टार दर्शकों के काफिलों से गुजर कर ही सुपरस्टार बनता है. लेकिन धीरे धीरे उन्हें यह रौनक और भीड़ नहीं सुहाती औरर वे इससे कतराने लगते हैं. लेकिन अक्सर ऐसी शख्सियत अपने बुरे दौर में अकेली हो जाती हैं.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment