रांझणा व तनु वेड्स मनु जैसी फिल्मों से लोकप्रिय हुईं अभिनेत्री स्वरा भाष्कर इन दिनों सूरज बड़जात्या की फिल्म प्रेम रतन धन दीयो में सलमान खान की बहन का किरदार निभा रही हैं. हाल ही में उन्हें एक अजीबोगरीब परेशानी का सामना करना पड़ा. कई सालों से उनके साथ दे रहे उनके कूक ने अचानक स्वरा के साथ काम करने से मना कर दिया. इसकी वजह यह है कि वे स्वरा पर बार बार दबाव बना रहे थे कि वे उन्हें सलमान खान से मिलवाएं. स्वाभाविक है, स्वरा के लिए यह अजीब स्थिति हो जाती कि वे बार बार सलमान से अपने स्टाफ्स के साथ तसवीरों के लिए पोज देने को कहतीं. दरअसल, यह पहला वाक्या नहीं है. बॉलीवुड की हस्तियां कई बार ऐसी परेशानी झेलती रही हैं. आम लोग बॉलीवुड से इस कदर प्रभावित हैं कि वे महज अपने स्टार्स के स्पर्श मात्र से प्रफुल्लित हो उठते हैं. स्वरा के कूक ने अपनी नौकरी को बेतूकी बात पर दावं पर लगा दिया. जबकि अगर वह वाकई किसी प्रोफेशनल तरीके को समझते तो उन्हें यह बात समझ आती कि स्वरा वहां ठीक उसी तरह कार्य कर रही हैं, जैसे वह किसी दफ्तर की कर्मचारी हों और एक कर्मचारी के लिए दफ्तर के सीइओ से मिलना मिलवाना कठिन है. दरअसल, कमी हमारी सोच में हैं. हम बॉलीवुड की हस्तियों को बहुत हल्के में लेते हैं. हमें लगता है कि शूटिंग बिल्कुल आम सी बात है. जबकि वहां भी एक छोटी सी चूक लाखों करोड़ों का नुकसान करा सकती है. यही वजह है कि सेट पर अत्यधिक लोगों को एकत्रित नहीं किया जाता. इससे शूटिंग में परेशानी आती है. ऐसे में इस तरह अपने व्यक्तिगत रिश्तों को कर्मस्थल पर लाना एक बड़ी परेशानी का सबब भी बन सकता है. फिल्म इंडस्ट्री भी ठीक उसी आॅफिस व अन्य इंडस्ट्री की तरह काम करती है, जहां के कुछ नियम कानून होते हैं और इसे समझना जरूरी है
My Blog List
20150420
शूटिंग व व्यक्तिगत रिश्ते
रांझणा व तनु वेड्स मनु जैसी फिल्मों से लोकप्रिय हुईं अभिनेत्री स्वरा भाष्कर इन दिनों सूरज बड़जात्या की फिल्म प्रेम रतन धन दीयो में सलमान खान की बहन का किरदार निभा रही हैं. हाल ही में उन्हें एक अजीबोगरीब परेशानी का सामना करना पड़ा. कई सालों से उनके साथ दे रहे उनके कूक ने अचानक स्वरा के साथ काम करने से मना कर दिया. इसकी वजह यह है कि वे स्वरा पर बार बार दबाव बना रहे थे कि वे उन्हें सलमान खान से मिलवाएं. स्वाभाविक है, स्वरा के लिए यह अजीब स्थिति हो जाती कि वे बार बार सलमान से अपने स्टाफ्स के साथ तसवीरों के लिए पोज देने को कहतीं. दरअसल, यह पहला वाक्या नहीं है. बॉलीवुड की हस्तियां कई बार ऐसी परेशानी झेलती रही हैं. आम लोग बॉलीवुड से इस कदर प्रभावित हैं कि वे महज अपने स्टार्स के स्पर्श मात्र से प्रफुल्लित हो उठते हैं. स्वरा के कूक ने अपनी नौकरी को बेतूकी बात पर दावं पर लगा दिया. जबकि अगर वह वाकई किसी प्रोफेशनल तरीके को समझते तो उन्हें यह बात समझ आती कि स्वरा वहां ठीक उसी तरह कार्य कर रही हैं, जैसे वह किसी दफ्तर की कर्मचारी हों और एक कर्मचारी के लिए दफ्तर के सीइओ से मिलना मिलवाना कठिन है. दरअसल, कमी हमारी सोच में हैं. हम बॉलीवुड की हस्तियों को बहुत हल्के में लेते हैं. हमें लगता है कि शूटिंग बिल्कुल आम सी बात है. जबकि वहां भी एक छोटी सी चूक लाखों करोड़ों का नुकसान करा सकती है. यही वजह है कि सेट पर अत्यधिक लोगों को एकत्रित नहीं किया जाता. इससे शूटिंग में परेशानी आती है. ऐसे में इस तरह अपने व्यक्तिगत रिश्तों को कर्मस्थल पर लाना एक बड़ी परेशानी का सबब भी बन सकता है. फिल्म इंडस्ट्री भी ठीक उसी आॅफिस व अन्य इंडस्ट्री की तरह काम करती है, जहां के कुछ नियम कानून होते हैं और इसे समझना जरूरी है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment