20150420

वास्तविक सीक्वल



आनंद एल राय की फिल्म तनु वेड्स मनु रिटर्न्स का ट्रेलर लांच किया गया. सही मायनों में कई सालों के बाद किसी फिल्म ने सीक्वल का असल रूप प्रस्तुत किया है. कहानी वही से शुरू होती है. जहां खत्म हुई थी. अब तनु विदेश से लौटी है. और ट्रेलर के मुताबिक वह मनु के साथ खुश नहीं हैं. वह फिर से अपने पुराने प्रेमी की तरफ आकर्षित हो रही है. आनंद एल राय की इस सोच के लिए तारीफ करनी होगी कि उन्होंने सीक्वल में नयेपन को दर्शाने की पूरी कोशिश की है. इस बार दत्तो तनु पर भारी पड़ेंगी और यह निर्देशक की सोच में स्पष्ट है. वे दत्तो को फिल्म के चेहरे के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं. कंगना जिस तरह लगातार खुद को साबित कर रही हैं. भविष्य में वे लंबी पारी खेलनेवाली है. दत्तो के किरदार में उन्होंने जो ताजगी दी है. वह ट्रेलर से ही दर्शकों को लुभाने में कामयाब हैं. आनंद एल राय ने इस बार भी हीरो के रूप में महिला पर ही ध्यान केंद्रित किया है. अक्सर शादी के बाद भारत की आधी आबादी की औरतों से उनके पतियों को शिकायत होती है कि उनकी पत् नी शादी के बाद किस तरह से अपना वजन बढ़ा रही हैं और उन्हें समाज के लोगों के सामने जिल्लत भी सहनी पड़ती है. लेकिन तनु वेड्स मनु की लड़की अपने पति को लताड़ती है कि जहां तहां से फैलते जा रहे हो...तनु का यह संवाद दर्शाता है कि निर्देशक की नजर में एक महिला की क्या इज्जत है. वह कहीं से पति के सामने पत् नी को कमजोर साबित नहीं करते. इशारों में सही वे आम महिलाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो पति को परमेश्वर मान कर उनकी गलतियों पर भी परदा डालती हैं. हां, बस निर्देशक से एक सवाल. अब तक ट्रेलर से जो बात नजर आ रही है, कि मनु अपनी पत् नी से खुश नहीं और अब वह दत्तो में तनु को ढूढ़ने की कोशिश कर रहा.तो कहीं सीक्वल को सार्थकता प्रदान करने की वजह से उनकी मौलिक फिल्म निरर्थक साबित न हो जाये.

No comments:

Post a Comment