खबर है कि शाहरुख खान बहुत जल्द अपने बेटे आर्यन खान को लांच करने जा रहे हैं. साथ ही साथ यह भी खबर है कि सनी देओल भी अपने बेटे की बड़ी लांचिंग की तैयारी में हैं. अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म की तैयारी में जुट चुके हैं. मसलन, आने वाले समय में तीन लोकप्रिय सितारों की अगली पीढ़ी की जंग शुरू होगी. ज्ञात हो कि अनिल कपूर और शाहरुख खान में अपने दौर में काफी अनबन रहीं. चूंकि अनिल कपूर उस दौर में कहते फिरते थे कि अगर उन्होंने बाजीगर को न नहीं कहा होता तो शाहरुख शाहरुख न बना होता. वही स्थिति सनी देओल और शाहरुख के साथ भी थी. दोनों में फिल्म डर को लेकर लंबा विवाद रहा और आज भी सनी शाहरुख से खास बातचीत नहीं करते. बॉलीवुड में एक का चढ़ना, दूसरा का उतरना लगा रहता है. लाइफ ओके के शो ड्रीम गर्ल में भी इस बात को बखूबी दिखाया जा रहा है कि किस तरह एक सुपरसितारा हैसियत रखनेवाली अभिनेत्री दूसरी नयी अभिनेत्री से डर रही है. यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि एक दौर में प्रतिद्वंदी रहे कलाकारों की अगली पीढ़ी किस तरह अपनी फिल्मों से कमाल करती है. निस्संदेह हर कलाकार अपने पुत्र की लांचिंग बड़े पैमाने पर करने की कोशिश करेंगे. हालांकि अनिल कपूर अपने बेटे को लांच नहीं कर रहे.लेकिन वे बेटे के करियर को उड़ान देने में कोई कसर भी नहीं छोड़ेंगे. शाहरुख बादशाह हैं और उनके पास धन की कमी नहीं. सो, वह अपने बेटे पर पानी की तरह पैसे बहाने से भी नहीं चूकेंगे. धर्मेंद्र ने सनी और बॉबी की लांचिंग भव्य तरीके से की थी और सनी भी अपने बेटे की लांचिंग भव्य तरीके से ही कर रहे हैं. चंूकि हर पिता चाहता है कि उनके बच्चों को उनसे अधिक सुविधाएं मिलें. उस दौर में जिस तरह की प्रतियोगिता होती थी. वही प्रतियोगिता इनके बीच भी होती है या नहीं. देखना दिलचसप् होगा.
My Blog List
20150420
लोकप्रिय सितारों की अगली पीढ़ी
खबर है कि शाहरुख खान बहुत जल्द अपने बेटे आर्यन खान को लांच करने जा रहे हैं. साथ ही साथ यह भी खबर है कि सनी देओल भी अपने बेटे की बड़ी लांचिंग की तैयारी में हैं. अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म की तैयारी में जुट चुके हैं. मसलन, आने वाले समय में तीन लोकप्रिय सितारों की अगली पीढ़ी की जंग शुरू होगी. ज्ञात हो कि अनिल कपूर और शाहरुख खान में अपने दौर में काफी अनबन रहीं. चूंकि अनिल कपूर उस दौर में कहते फिरते थे कि अगर उन्होंने बाजीगर को न नहीं कहा होता तो शाहरुख शाहरुख न बना होता. वही स्थिति सनी देओल और शाहरुख के साथ भी थी. दोनों में फिल्म डर को लेकर लंबा विवाद रहा और आज भी सनी शाहरुख से खास बातचीत नहीं करते. बॉलीवुड में एक का चढ़ना, दूसरा का उतरना लगा रहता है. लाइफ ओके के शो ड्रीम गर्ल में भी इस बात को बखूबी दिखाया जा रहा है कि किस तरह एक सुपरसितारा हैसियत रखनेवाली अभिनेत्री दूसरी नयी अभिनेत्री से डर रही है. यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि एक दौर में प्रतिद्वंदी रहे कलाकारों की अगली पीढ़ी किस तरह अपनी फिल्मों से कमाल करती है. निस्संदेह हर कलाकार अपने पुत्र की लांचिंग बड़े पैमाने पर करने की कोशिश करेंगे. हालांकि अनिल कपूर अपने बेटे को लांच नहीं कर रहे.लेकिन वे बेटे के करियर को उड़ान देने में कोई कसर भी नहीं छोड़ेंगे. शाहरुख बादशाह हैं और उनके पास धन की कमी नहीं. सो, वह अपने बेटे पर पानी की तरह पैसे बहाने से भी नहीं चूकेंगे. धर्मेंद्र ने सनी और बॉबी की लांचिंग भव्य तरीके से की थी और सनी भी अपने बेटे की लांचिंग भव्य तरीके से ही कर रहे हैं. चंूकि हर पिता चाहता है कि उनके बच्चों को उनसे अधिक सुविधाएं मिलें. उस दौर में जिस तरह की प्रतियोगिता होती थी. वही प्रतियोगिता इनके बीच भी होती है या नहीं. देखना दिलचसप् होगा.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment