20150420

हॉलीवुड व परिवार


हॉलीवुड के अभिनेता रिचर्ड गेरे ने सिनेमा में अपने सफल 40 साल पूरे कर लिये हैं. उनकी पहली फिल्म रिपोर्ट टू द कमिशनर थी. इसके अलावा अमेरिका जिगालो, प्रीटी वूमन और रनवे राइड काफी लोकप्रिय फिल्में रहीं. .  लेकिन खास बात यह है कि इतने लोकप्रिय व व्यस्त कलाकार होने के बावजूद उन्होंने अपने परिवार को हमेशा प्राथमिकता दी है. वे अब भी किसी फिल्म को हां कहने से पहले अपने बेटे की रजामंदी लेते हैं.  रिचर्ड का मानना है कि जब वह अकेले होते हैं और काफी दिनों तक अपने परिवार से दूर होते हैं, तो उन्हें परेशानी होने लगती है और वह तनावग्रस्त हो जाते हैं. वर्तमान दौर में हालांकि जो जीवनशैली है, रिचर्ड उससे विपरीत हैं. वर्तमान दौर में खासतौर से फिल्मी दुनिया से जुड़े कलाकार अपने परिवार को खास अहमियत नहीं देते. खुद आलिया ने स्वीकारा है कि वे अपनी मां की बातों का काफी जल्दी बुरा मान जाती हैं और वे कई बार उन्हें कई बातें भी कह जाती हैं. हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा फराह की दावत में अपनी मां पूनम के साथ नजर आयीं. हालांकि आमतौर पर ये दोनों मां बेटी एक दूसरे के साथ मीडिया में खुशी खुशी ही पेश आती हैं. लेकिन उस दिन पहली बार सोनाक्षी सिन्हा को अपनी मां पूनम से थोड़ी लड़ाई करते हुए भी देखा गया. अनुराग कश्यप स्वीकारते हैं कि  उनकी दोनों शादियां इसी वजह से टूट गयीं, क्योंकि वह परिवार को समय नहीं दे पाते थे. यह हकीकत भी है कि बॉलीवुड में जिस अंदाज की कार्यशैली है. परिवार का नजरअंदाज होना स्वाभाविक है. लेकिन आश्चर्य उस वक्त अधिक होता है. जब हम हॉलीवुड की शेष बातों में कॉपी करने की कोशिश करते हैं.लेकिन ये बातें हम तक पहुंच ही नहीं पातीं कि हॉलीवुड के भी कुछ कलाकार परिवार में विश्वास रखते हैं. हम हॉलीवुड के अन्य ट्रेंड को फॉलो करते हैं. लेकिन यह ट्रेंड फॉलो करने में शायद हमें परेशानी हो

No comments:

Post a Comment