टीसीरिज के मालिक भूषण कुमार की पत् नी दिव्या खोसला कुमार की फिल्म यारियां जल्द ही रिलीज होगी. दिव्या परिवार के साथ साथ टी सीरिज में भी अपने पति का हाथ बंटाती हैं. वे अपने काम से खुश हैं. उनसे बातचीत के अंदाज से ही आप इस बात का अनुमान लगा सकते हैं कि उन्हें किसी भी तरह की बंदिशों में बंध कर निर्णय लेने की जरूरत नहीं. उनके चेहरे पर वह तेजसाफ झलकाता है कि वे शादी के बाद भी किस तरह अपनी मर्जी से अपनी क्रियेटिविटी को आगे बढ़ा रही हैं. दिव्या ने बताया कि वह बचपन से एक्सट्रा केरिकुलर और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेती रहती थीं और उनकी इच्छा थी कि शादी के बाद भी वह इसे जारी रखें. उनके पति ने उनका सहयोग किया और वह आगे बढ़ी. वह टी सीरिज की पहली निर्देशिका होंगी. चूंकि इससे पहले तक टी सीरिज ने केवल म्यूजिक के क्षेत्र में व निर्माण के क्षेत्र में कदम बढ़ाये हैं. पहली बार परिवार की बहू को काम करने का मौका मिल रहा है. दरअसल, गौर करें तो फिल्म इंडस्ट्री में अधिकतर परिवार ऐसे हैं, जो शादी के बाद भी अपनी बहूरानियों को अपनी मन मर्जी से अपनी जिंदगी जीने देते हैं. खुद दिव्या भी मानती हैं कि शादी के बाद अगर पति का साथ न मिले तो भले आप बड़े खानदान में हों. या फिर आम वर्ग में. आप कुछ नहीं कर सकतीं. हकीकत भी यही है. करीना ने कहा कि वह करवा चौथ नहीं करना चाहतीं क्योंकि वह भूखे रह कर प्यार का दिखावा नहीं करना चाहतीं. तो हंगामा बरपा. माना गया कि करीना संस्कृति का मजाक उड़ा रही हैं. लेकिन करीना की यह स्वतंत्रा जताती है कि न तो उनका परिवार और न ही उनके पति उन्हें जबरदस्ती किसी भी तरह की बंदिश में बांधना चाहते हैं. दरअसल, हर लड़की को अगर शादी के बाद स्वतंत्रता ही ससुराल से तोहफे के रूप में मिल जाये तो वह हर आसमान को छू सकती हैं.
My Blog List
20131127
स्वतंत्र बहुरानियां
टीसीरिज के मालिक भूषण कुमार की पत् नी दिव्या खोसला कुमार की फिल्म यारियां जल्द ही रिलीज होगी. दिव्या परिवार के साथ साथ टी सीरिज में भी अपने पति का हाथ बंटाती हैं. वे अपने काम से खुश हैं. उनसे बातचीत के अंदाज से ही आप इस बात का अनुमान लगा सकते हैं कि उन्हें किसी भी तरह की बंदिशों में बंध कर निर्णय लेने की जरूरत नहीं. उनके चेहरे पर वह तेजसाफ झलकाता है कि वे शादी के बाद भी किस तरह अपनी मर्जी से अपनी क्रियेटिविटी को आगे बढ़ा रही हैं. दिव्या ने बताया कि वह बचपन से एक्सट्रा केरिकुलर और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेती रहती थीं और उनकी इच्छा थी कि शादी के बाद भी वह इसे जारी रखें. उनके पति ने उनका सहयोग किया और वह आगे बढ़ी. वह टी सीरिज की पहली निर्देशिका होंगी. चूंकि इससे पहले तक टी सीरिज ने केवल म्यूजिक के क्षेत्र में व निर्माण के क्षेत्र में कदम बढ़ाये हैं. पहली बार परिवार की बहू को काम करने का मौका मिल रहा है. दरअसल, गौर करें तो फिल्म इंडस्ट्री में अधिकतर परिवार ऐसे हैं, जो शादी के बाद भी अपनी बहूरानियों को अपनी मन मर्जी से अपनी जिंदगी जीने देते हैं. खुद दिव्या भी मानती हैं कि शादी के बाद अगर पति का साथ न मिले तो भले आप बड़े खानदान में हों. या फिर आम वर्ग में. आप कुछ नहीं कर सकतीं. हकीकत भी यही है. करीना ने कहा कि वह करवा चौथ नहीं करना चाहतीं क्योंकि वह भूखे रह कर प्यार का दिखावा नहीं करना चाहतीं. तो हंगामा बरपा. माना गया कि करीना संस्कृति का मजाक उड़ा रही हैं. लेकिन करीना की यह स्वतंत्रा जताती है कि न तो उनका परिवार और न ही उनके पति उन्हें जबरदस्ती किसी भी तरह की बंदिश में बांधना चाहते हैं. दरअसल, हर लड़की को अगर शादी के बाद स्वतंत्रता ही ससुराल से तोहफे के रूप में मिल जाये तो वह हर आसमान को छू सकती हैं.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment