फिल्म कृष 3 के लेखकों में से एक व गीतकार संजय मासूम ने अपने फेसबुक वॉल पर बेहतरीन वीडियो सांझा किया है. इस वीडियो में फिल्म कृष 3 के सभी लेखकों की आपस में अनपौचारिक बातें हैं. बातचीत फिल्म कृष 3 को लेकर है. वीडियो में हनी ईरानी, रॉबिन भट्ट, संजय मासूम, राकेश रोशन, इरफान कमाल, ऋतिक रोशन, आकर्ष खुराना नजर आ रहे हैं. इरफान कमाल को छोड़ कर बाकी सभी लेखक राकेश रोशन के साथ फिल्म कोई मिल गया से लेकर कृष 3 बनने की सीरिज तक जुड़े रहे हैं. इस बात के लिए राकेश रोशन बधाई के पात्र हैं, कि उन्होंने अब तक अपनी टीम बरकरार रखी है. इतने सारे लेखकों को लेकर ज्यादातर यह संभावना रहती है कि फिल्म की कहानी में भटकाव नजर आये. लेकिन कोई मिल गया और कृष की सफलता दर्शाती है कि टीम वाकई अच्छी है. राकेश रोशन इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि अच्छी फिल्म के लिए अच्छी कहानी की जरूरत है और लेखकों की अहमियत को समझते हुए उन्होंने जो यह टीम तैयार की है. वह सराहनीय है. चूंकि एक साथ इतने सारे लेखकों को साथ लेकर चलना और उन्हें संतुष्ट करना और साथ ही अपनी कहानी के साथ न्याय करना एक कठिन कला है. लेकिन राकेश इसे बखूबी समझ रहे हैं. जिस तरह से इस वीडियो का निर्माण किया गया है. हिंदी सिनेमा में अन्य फिल्मकार भी इस तरह की चीजें अगर आमलोगों से शेयर करेंगे तो यह दर्शकों तक परदे की पीछे की बातों को पहुंचाने का नायाब तरीका होगा. आमतौर पर फिल्म के निर्देशक और कलाकारों के अलावा शेष टीम के लोग आमलोगों तक नहीं पहुंच पाते. सोनम नायर ने अपनी पोस्ट में भी इस बात का जिक्र किया है. इस लिहाज से अगर इस तरह के वीडियो बनाये जायें तो लेखकों व अन्य क्रू के लोगों को सम्मान मिलेगा. पहचान मिलेगी,
My Blog List
20131114
लेखकों का सम्मान
फिल्म कृष 3 के लेखकों में से एक व गीतकार संजय मासूम ने अपने फेसबुक वॉल पर बेहतरीन वीडियो सांझा किया है. इस वीडियो में फिल्म कृष 3 के सभी लेखकों की आपस में अनपौचारिक बातें हैं. बातचीत फिल्म कृष 3 को लेकर है. वीडियो में हनी ईरानी, रॉबिन भट्ट, संजय मासूम, राकेश रोशन, इरफान कमाल, ऋतिक रोशन, आकर्ष खुराना नजर आ रहे हैं. इरफान कमाल को छोड़ कर बाकी सभी लेखक राकेश रोशन के साथ फिल्म कोई मिल गया से लेकर कृष 3 बनने की सीरिज तक जुड़े रहे हैं. इस बात के लिए राकेश रोशन बधाई के पात्र हैं, कि उन्होंने अब तक अपनी टीम बरकरार रखी है. इतने सारे लेखकों को लेकर ज्यादातर यह संभावना रहती है कि फिल्म की कहानी में भटकाव नजर आये. लेकिन कोई मिल गया और कृष की सफलता दर्शाती है कि टीम वाकई अच्छी है. राकेश रोशन इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि अच्छी फिल्म के लिए अच्छी कहानी की जरूरत है और लेखकों की अहमियत को समझते हुए उन्होंने जो यह टीम तैयार की है. वह सराहनीय है. चूंकि एक साथ इतने सारे लेखकों को साथ लेकर चलना और उन्हें संतुष्ट करना और साथ ही अपनी कहानी के साथ न्याय करना एक कठिन कला है. लेकिन राकेश इसे बखूबी समझ रहे हैं. जिस तरह से इस वीडियो का निर्माण किया गया है. हिंदी सिनेमा में अन्य फिल्मकार भी इस तरह की चीजें अगर आमलोगों से शेयर करेंगे तो यह दर्शकों तक परदे की पीछे की बातों को पहुंचाने का नायाब तरीका होगा. आमतौर पर फिल्म के निर्देशक और कलाकारों के अलावा शेष टीम के लोग आमलोगों तक नहीं पहुंच पाते. सोनम नायर ने अपनी पोस्ट में भी इस बात का जिक्र किया है. इस लिहाज से अगर इस तरह के वीडियो बनाये जायें तो लेखकों व अन्य क्रू के लोगों को सम्मान मिलेगा. पहचान मिलेगी,
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment