20131127

वापसी की होड़


राहुल रॉय ने फिल्म आशिकी से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. आशिकी को खास लोकप्रियता मिली और साथ ही साथ इस फिल्म के दोनों कलाकारों को भी. लेकिन कुछ फिल्मों के बाद दोनों ही कलाकार यानि राहुल रॉय और अनु अग्रवाल सिल्वर स्क्रीन से गायब हो गये. राहुल ने बाद में बिग बॉस जैसे शो में हिस्सा लिया. अनु अग्रवाल इन दिनों स्प्रीचुअल कामों में व्यस्त हैं. अब फिर से राहुल रॉय ने कमबैक के बारे में योजना बनायी है. लेकिन क्या राहुल का यह कमबैक उनके लिए सार्थक साबित होगा. दरअसल, हिंदी सिनेमा में सुपरसितारों को भी कमबैक के मौके मिले. लेकिन उन्हें वह लोकप्रियता फिर से नहीं मिल पायी. हाल ही में रानी मुखर्जी ने फिल्म अइया से दोबारा कम बैक किया. लेकिन उन्हें वह लोकप्रियता नहीं मिली. वे नाकामयाब रहीं. वे लगातार कोशिशों में जुटी हैं कि उन्हें दोबारा काम मिले. कुछ इसी तरह शेखर सुमन, सोनू निगम जैसे कई कलाकारों ने कमबैक की कोशिश की है. वे चर्चित कलाकार भले ही सहयोगी कलाकार के रूप में पसंद किये गये हों. लेकिन उन्हें मुख्य किरदार निभाते दर्शक नहीं स्वीकार पाते. दरअसल, हिंदी सिनेमा की यह रीत है कि यहां मौके दोबारा नहीं मिलते. हिंदी सिनेमा ने दर्शकों को जिस तरह नये और फ्रेश फिल्मी और चेहरों की लत लगा दी. पुराने चेहरे चाह कर भी वह वापसी नहीं कर पाते. जिनकी वह उम्मीद करते हैं. हिंदी सिनेमा में यह भी रीत रही है कि यहां एक फिल्म से सबको आंखों पर बिठा लिया जाता है. अगले ही पल वे कहां खो जाते. किसी को पता नहीं होता. भाग्यश्री ने फिल्म मैंने प्यार किया से जो लोकप्रियता हासिल की. उसके बाद वे खो गयीं. उन्हें फिल्में भी कम मिली. जो मिली वह कामयाब न हो सकी.दरअसल, हकीकत यही है कि यह इंडस्ट्री पीछे मुड़ कर देखना नहीं चाहती.

No comments:

Post a Comment