कमाल आर खान ने अनुष्का शर्मा के बारे में टिष्ट्वटर पर ऐसी भद्दे बातें लिखी हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद इंडस्ट्री को इस बात पर जरूर कड़ी प्रतिक्रिया देनी चाहिए, लेकिन इंडस्ट्री चुप है. अनुष्का ने कमाल को जवाब दिया है. इससे पहले भी कमाल आर खान कई बार इंडस्ट्री की अभिनेत्रियों के बारे में भद्दी बातें बोलते नजर आये हैं. लेकिन कमाल आर खान इस बात का फायदा उठाते हैं कि उन्हें अभिव्यक्ति की आजादी है और वह चाहे जो भी कह सकते हैं. दरअसल, वाकई सोशल नेटवर्किग साइट एक ऐसा जरिया बन चुका है. जहां कोई भी अपनी बातें रख सकता है. कोई भी किसी को भी जानबूझ कर बदनाम कर सकता है. हाल ही में रणवीर सिंह को भी बदनाम करने की कोशिश की गयी. कमाल आर खान जैसे लोगों के जेहन में तो यही बातें होती हैं कि कोई भी अभिनेत्री अगर अच्छा काम कर रही हैं. मतलब वह चरित्रहीन है. साहित्य जगत में भी जब भी बातें होती हैं तो दोष स्त्री पर ही मढ़ दिया जाता है. अनुष्का ही नहीं किसी भी अभिनेत्री के बारे में इस तरह की अश्लील बातें कैसे नेटवर्किंग साइट पर लिखी जा सकती है. लेकिन बॉलीवुड इस पर खामोश रहता है. लोगों को लगता है कि ये उसकी पागलपंती है. उन्हें करने दें. लेकिन अगर अब भी कमाल आर खान जैसे लोगों को बॉलीवुड पालना बंद नहीं करेगा तो यूं ही बिना किसी वजह के लोगों के चरित्र पर अंगुली उठाता ही रहेगा. अनुष्का शर्मा इसकी पहली शिकार नहीं हैं. बॉलीवुड फिल्में देखने वाले दर्शक वैसे भी आज भी कलाकारों के काम से ज्यादा उनके चरित्र को तवज्जो देते हैं. अगर व्यक्ति साफ छवि का है. तभी उन्हें वह स्वीकार करते हैं. टिष्ट्वटर के ऐसे कीड़े मकोड़ों का सफाया होना जरूरी है ताकि वह गंध न मचा सकें. लेकिन इसके लिए कदम भी इंडस्ट्री के लोगों द्वारा ही लिया जाना चाहिए, तभी कोई ठोस नतीजे निकलेंगे.
My Blog List
20131127
टिवटर के कीड़े मकोड़े
कमाल आर खान ने अनुष्का शर्मा के बारे में टिष्ट्वटर पर ऐसी भद्दे बातें लिखी हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद इंडस्ट्री को इस बात पर जरूर कड़ी प्रतिक्रिया देनी चाहिए, लेकिन इंडस्ट्री चुप है. अनुष्का ने कमाल को जवाब दिया है. इससे पहले भी कमाल आर खान कई बार इंडस्ट्री की अभिनेत्रियों के बारे में भद्दी बातें बोलते नजर आये हैं. लेकिन कमाल आर खान इस बात का फायदा उठाते हैं कि उन्हें अभिव्यक्ति की आजादी है और वह चाहे जो भी कह सकते हैं. दरअसल, वाकई सोशल नेटवर्किग साइट एक ऐसा जरिया बन चुका है. जहां कोई भी अपनी बातें रख सकता है. कोई भी किसी को भी जानबूझ कर बदनाम कर सकता है. हाल ही में रणवीर सिंह को भी बदनाम करने की कोशिश की गयी. कमाल आर खान जैसे लोगों के जेहन में तो यही बातें होती हैं कि कोई भी अभिनेत्री अगर अच्छा काम कर रही हैं. मतलब वह चरित्रहीन है. साहित्य जगत में भी जब भी बातें होती हैं तो दोष स्त्री पर ही मढ़ दिया जाता है. अनुष्का ही नहीं किसी भी अभिनेत्री के बारे में इस तरह की अश्लील बातें कैसे नेटवर्किंग साइट पर लिखी जा सकती है. लेकिन बॉलीवुड इस पर खामोश रहता है. लोगों को लगता है कि ये उसकी पागलपंती है. उन्हें करने दें. लेकिन अगर अब भी कमाल आर खान जैसे लोगों को बॉलीवुड पालना बंद नहीं करेगा तो यूं ही बिना किसी वजह के लोगों के चरित्र पर अंगुली उठाता ही रहेगा. अनुष्का शर्मा इसकी पहली शिकार नहीं हैं. बॉलीवुड फिल्में देखने वाले दर्शक वैसे भी आज भी कलाकारों के काम से ज्यादा उनके चरित्र को तवज्जो देते हैं. अगर व्यक्ति साफ छवि का है. तभी उन्हें वह स्वीकार करते हैं. टिष्ट्वटर के ऐसे कीड़े मकोड़ों का सफाया होना जरूरी है ताकि वह गंध न मचा सकें. लेकिन इसके लिए कदम भी इंडस्ट्री के लोगों द्वारा ही लिया जाना चाहिए, तभी कोई ठोस नतीजे निकलेंगे.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment