20120816

हास्य प्रधान फिल्म की अभिनेत्री




राजकुमार गुप्ता की फिल्म घनचक्कर की शूटिंग शुरू हो चुकी है.  इमरान हाशमी व विद्या बालन मुख्य किरदार में हैं. राजकुमार हजारीबाग से हैं और इससे पहले उन्होंने आमिर और नो वन किल्ड जेसिका जैसी सामाजिक विषयों व भावनाओं पर फिल्म बनाई है.लेकिन इस बार वह कॉमेडी फिल्म लेकर आ रहे हैं. विद्या बालन ने अब तक जितनी भी फिल्मों में काम किया है वह या तो महिला प्रधान फिल्में रही हैं या गंभीर फिल्में. ऐसे में विद्या के लिए यह पहली बार होगा जब वह पंजाबी हाउसवाइफ के रूप में दर्शकों को हंसायेंगी. राजकुमार  ने अब तक लोगों को आमिर व नो वन से चौंकाया है. इस बार वे अपनी विधा बदल रहे हैं और एक अलग जोनर की फिल्म बना रहे हैं. विद्या को लेकर हास्य फिल्म बनाने की उनकी परिकल्पना वाकई दिलचस्प है. दरअसल, हिंदी फिल्मों के दर्शकों व मेकर्स के साथ वर्तमान में एक परेशानी रही है वह अभिनेत्रियों को ध्यान में रख कर अलग जॉनर की फिल्में सोच ही नहीं पाते. और साथ ही अभिनेत्रियां भी हास्य भूमिका करने से कतराती हैं. जबकि गुजरे जमाने की याद करें तो मधुबाला, नूतन जैसी अभिनेत्रियों ने भी दर्शकों को खूब हंसाया है. याद करें सीता-गीता की हेमा मालिनी को या फिर  जया भादुड़ी और शर्मिला टैगोर के चुपके चुपके को. किस तरह इनकी अदाकारी पर दर्शकों ने खूब आनंद उठाया था. सीता और गीता से ही प्रेरित वर्षो बाद जब चालबाज आयी तो श्रीदेवी ने अपनी दोहरी भूमिका से भी फिल्म में क्या ताजगी ला दी थी. माधुरी दीक्षित ने भी बाद के दौर में अपनी फिल्मों में हास्य का साथ नहीं छोड़ा. कट्रीना की अजब प्रेम में भी कट्रीना ने बेहतरीन हास्य भूमिका की है. लेकिन वर्तमान में दर्शक अभिनेत्रियों को हास्य प्रधान फिल्मों में देखना खास पसंद नहीं करते.जबकि हास्य विधा भी अभिनय को नया निखार देती हैं.

No comments:

Post a Comment