सैफ अली खान को लेकर तिग्मांशु धूलिया फिल्म बुलेट राजा का निर्देशन करने जा रहे हैं.फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश के एक माफिया पर आधारित है और यह अंडरवर्ल्ड के इर्द-गिर्द घूमती हुई होगी. तिग्मांशु रानी मुखर्जी को लेकर भी एक बायोपिक कहानी की परिकल्पना कर रहे हैं. हाल ही में तिग्मांशु ने गैंग्स ऑफ वासेपुर में रमाधीर सिंह के रूप में खलनायक की भूमिका निभायी. फिल्म पान सिंह तोमर भी उनका ही सृजन है और साहेब बीवी गैंगस्टर जैसी फिल्म भी उनकी ही फेहरिस्त में शामिल है. तिग्मांशु भी वर्तमान में उन्हीं निर्देशकों में से एक हैं जो लीक से हटकर काम कर रहे हैं और अपनी अगली हर पारी में वे बिल्कुल अपने पहले सृजन से हट कर रच रहे हैं. और हर रूप में वे कामयाब हैं. हिंदी सिनेमा जगत में ऐसे कल्पनाशील व सृजनशील व्यक्तियों की संख्या बहुत कम है जो कई विधाओं में माहिर हों. लेकिन तिग्मांशु उनमें से एक हैं. अगर उन्हें वाकई जैक ऑफ ऑल और मास्टर ऑफ ऑल की उपाधि दी जाये तो गलत न होगा.यह उल्लेखनीय है कि पान सिंह तोमर इस साल की एकमात्र ऐसी फिल्म है जिसके बारे में किसी ने भी नकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दी है. एक तरफ जहां तिग्मांशु पान सिंह जैसी बायोपिक फिल्म बनाते हैं. वही वे गैंग्स ऑफ वासेपुर में स्थापित कलाकार और मंङो कलाकार की तरह फिल्म में अपनी उपस्थिति दर्शाते हैं. एक कूटनीतज्ञ खलनायक के रूप में गैंग्स का किरदार हमेशा याद रखा जायेगा. उनकी फिल्मों के दृश्यों की खासियत है कि वे वास्तविकता के बिल्कुल करीब होते हुए भी डॉक्यूमेंट्री नहीं लगती. स्पष्ट है कि आनेवाले समय में तिग्मांशु सबसे मजबूत, कल्पनाशील निर्देशक व लेखक के रूप में स्थापित हो जायेंगे और आनेवाले समय में लगभग सभी सुपरसितारा उनके साथ एक फिल्म जरूर करेंगे. चूंकि तिग्मांशु में कलाकारों को निखारने की भी खूबी है.
Nice observation of a great writer, actor and tremendously great director.
ReplyDelete