20120827

स्टार-दर्शक की टूटती दीवार

अमिताभ  बच्चन के फेसबुक पर आते ही, उनके वॉल को नौ लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया. इससे पहले भी अमिताभ सोशल नेटवर्किंग साइटों से जु.डे रहे हैं. वे लगातार ट्विटर, ब्लॉग जैसे माध्यमों पर सक्रिय रहे हैं. फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड कर उन्होंने कहा कि मैंने फेसबुक ज्वाइन किया है. अभिनेता मनोज कुमार भी अमिताभ बच्चन का साथ देते हुए फेसबुक पर आ गये हैं. फेसबुक के टाइमलाइन पर इन कलाकारों के कैरियर की शुरुआत से लेकर अब तक की गतिविधियों का ब्योरा दिया गया है. देश में जहां भी इन कलाकारों का जिक्र होगा, फेसबुक की खास सुविधा के तहत उसकी जानकारी पायी जा सकेगी. निश्‍चित तौर पर नकारात्मक व सकारात्मक दोनों ही बातें वॉल पर पोस्ट हुआ करेंगी. सो, कई चाटुकारों ने यहां भी कलाकारों को मस्का लगाना शुरू कर दिया है. अमिताभ बच्चन के वॉल पर उनके ज्वाइन करने के बाद से ही बधाई, उनकी तारीफों का पुल बांधा जा रहा है.ऐसे में प्रश्न यह उठता है कि क्या सोशल नेटवर्किंग साइट्स जो कि निष्पक्ष मंच मानी जाती हैं, आगे भी रहेंगी. हालांकि अब भी ईमानदारी से कलाकारों के बारे में लिखा जाता रहा है. लेकिन वे चाटुकार जो कलाकारों का मजाक बनाया करते थे अपने अपडेट स्टेटस में, अब कलाकारों की जी हुजूरी में लग जायेंगे. हालांकि एक अच्छी बात यह हुई है कि अब वैसे लोग जो जबरन कलाकारों से अपनी नजदीकी का ढिंढोरा पीटते रहते हैं. उनकी भी पोल खुलेगी. सच्चाई यही है कि फेसबुक की दीवार खड़ी करके एक तरह से कलाकार अपने और दर्शकों के बीच की दीवार को तोड़ रहे हैं और पारदर्शिता को सामने ला  रहे हैं 

No comments:

Post a Comment