20120228

सितारों को भी कीमत चुकानी पड़ती है



पिछले दिनों सैफ अपने परिवार व दोस्तों के साथ मुंबई के बड़े होटल में पार्टी कर रहे थे. वे वहां मस्ती के मूड में थे. लेकिन एक एनआरआइ बिजनेसमैन के साथ वाद विवाद व हाथापाई होने की वजह से उनकी मस्ती पुलिस केस में फंस गयी. इस हाथापाई में सैफ ने बिजनेसमैन पर हाथ उठाया, जिसकी वजह से उस एनआरआइ की नाक में गंभीर चोट आ गयी. मीडिया इस बात को तूल दे रही है कि यह पब्लिसिटी स्टंट है, जिसका इस्तेमाल सैफ अपनी फिल्म एजेंट विनोद के लिए कर रहे हैं. लेकिन इस मामले ने इस हद तक तूल पकड़ ली है कि अब कपूर खानदान के कई लोगों को भी पुलिस गवाही के लिए बुला रही है. मामला कोर्ट में जा चुका है और इससे साफ जाहिर है कि मामले ने गंभीरता का रूप ले लिया है. जबकि सैफ इस मामले में सफाई देते हुए कहा है कि उन्हें पहले उकसाया गया था. तब उन्होंने हाथ उठाया. उनका ऐसा कोई इरादा नहीं था. किसी सेलिब्रिटिज द्वारा यह पहली बार नहीं हो रहा. इससे पहले भी कई बार सितारों द्वारा हाथापाई व मारपीट की घटना आयी है. इंडस्ट्री में साफ सुथरी इमेज रखनेवाले रितिक रोशन भी उस वक्त खुद पर काबू नहीं रख पाये थे. जब शिरडी दर्शन के दौरान वहां की भीड़ में से किसी ने रितिक के परिवार को चोट पहुंचाने की कोशिश की थी. अभिषेक बच्चन द्वारा किसी मीडियाकर्मी को मामूली से धक्के लग जाने की वजह से अभिषेक पर केस कर दिया गया था. कुछ इसी तरह गोविंदा ने मनी है तो हनी के सेट पर उस वक्त अपना आपा खो दिया था, जब एक अजनबी जान बूझ कर एक्ट्रेस को छेड़ने की कोशिश कर रहे थे. जॉन अब्राह्म ने बिपाशा बसु की सुरक्षा के लिए हाथ उठा दिया था. दरअसल, इस तरह के मुद्दे आने के बाद प्रायः सेलिब्रिटिज पर यह दोष मढ़ दिया जाता है कि यह उनकी फिल्मों की पब्लिसिटी स्टंट का ही एक जरिया है. जबकि कई बार ऐसा नहीं होता.कई बार ऐसे कई आम लोग भी होते हैं जो जबरन पब्लिसिटी पाने के लिए इन सेलिब्रिटिज का इस्तेमाल करते हैं. दूसरा पहलू यह भी है कि सेलिब्रिटिज भी आम इंसान ही हैं. एक आम व्यक्ति की ही तरह जब वह अपने परिवार या किसी मित्र को किसी तरह की परेशानी में देखते हैं तो वे भी गुस्से में आ जाते हैं. यह लाजिमी भी है. हां, मगर यह बात है कि चूंकि वह सेलिब्रिटिज हैं तो उन्हें अपना आपा नहीं खोना चाहिए. क्योंकि उनकी बातों का तील का ताड़ बनाया जाता है. लेकिन गुस्से में किसी भी व्यक्ति का दिमाग उनके नियंत्रण में नहीं रहता. खुद रितिक ने उस वक्त कहा था कि कोई भी व्यक्ति यह बर्दाश्त नहीं करेगा कि किसी भी वजह से उनके परिवार को किसी तरह की चोट पहुंचे. अगर ऐसा होता है तो गुस्सा आना लाजिमी है. ठीक उसी तरह कोई को स्टार्स यह पसंद नहीं करेगा कि उसकी को स्टार के साथ छेड़खानी हो. दरअसल, सच्चाई यह है कि वह सेलिब्रिटिज होते हैं इसलिए कई मामूली से झगड़ों को भी तूल दिया जाता है. ताकि वह परेशान होते रहें. सच तो है कि कई बार सेलिब्रिटिज होने की वजह से उन्हें अधिक कीमत चुकानी पड़ती है, अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है. सो, बेहतर हो कि वे फूंक फूंक कर ही कदम रखें.

No comments:

Post a Comment