रानी मुखर्जी ने अभी हाल ही में अय्या के दौरान दिये अपने इंटरव्यू में चीख चीख कर कहा कि वे हॉलीवुड की अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप की बहुत बड़ी फैन हैं और वे उनसे प्रेरणा लेती हैं कि अगर वे 60 की उम्र में भी काम करना जारी रखती हैं तो बॉलीवुड में भी अभिनेत्रियों को लंबे समय तक काम जारी रखना चाहिए. कुछ ऐसी ही बात अभिनेत्री उर्मिला मांतोडकर का भी कहना है. उर्मिला कहती हैं कि बॉलीवुड में अगर कोई अभिनेत्री एक दो सालों तक नजर नहीं आती और फिर वापसी करती हैं तो इसे उस अभिनेत्री का कमबैक माना जाने लगता है. लेकिन हॉलीवुड में क्या मेरिल स्ट्रीप को कोई यह कह सकता है कि वह कमबैक कर रही हैं. नेहा धूपिया ने भी हाल ही में दिये एक इंटरव्यू में स्वीकारा है कि मेरिल स्ट्रीप ही उनकी प्रेरणा है. इन तमाम अभिनेत्रियों की इन दिनों एक ही प्रेरणा हैं वे हैं मेरिल स्ट्रीप. इससे साफतौर पर यह स्पष्ट होता है कि हिंदी सिनेमा की अभिनेत्रियों के मन में इस बात को लेकर भड़ास है कि उन्हें बेहद कम समय के लिए हिंदी फिल्मों में काम करने का मौका मिलता है और फिर उम्र ढलने के साथ ही उनके करियर पर विराम लग जाता है. जबकि विदेशों में न सिर्फ बुजुर्ग और प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों को ध्यान में रख कर कहानियां लिखी जाती हैं बल्कि उसे भव्य तरीके से फिल्माया भी जाता है. दरअसल, उन तमाम अभिनेत्रियों के लिए मेरिल जैसी कोई भी अदाकारा प्रेरणा सिर्फ इसलिए नहीं कि मेरिल वाकई में बेहतरीन कलाकार हैं बल्कि इसलिए है कि उम्रदराज होने के बावजूद उन्हें काम मिल रहे हैं और वे सक्रिय हैं. बॉलीवुड में ऐसा नहीं होता है. यहां हर चार साल के बाद एक फ्रेश चेहरे की तलाश होती है. जबकि नायकों में 20 सालों से वही चेहरे बार बार दोहराये जा रहे हैं. ऐसे में वे अभिनेत्रियां जो वाकई किसी दौर में स्टार स्टेट्स देख चुकी हैं. उन्हें परेशानी होना स्वभाविक है. किसी दौर में खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक मानी जानेवाली मनीषा की हाल ही में भूत फिल्म आयी. लेकिन दर्शकों को उस फिल्म में खास रुचि नहीं थी. कमबैक फिल्मों पर गौर करें तो केवल श्रीदेवी की ही फिल्म को सराहना मिली. वरना, माधुरी दीक्षित की आजा नच ले भी नाकामयाब रही थी. इससे स्पष्ट है कि अभिनेत्रियों को भी उनके लॉयल फैन नहीं मिलते. आज भी लोग माधुरी के अभिनय से अधिक उनकी मुस्कान और मनीषा के अभिनय से अधिक उनकी खूबसूरती की चर्चा करते हैं. लोगों को प्रीति के डिंपल पसंद हैं. लेकिन अब उनकी फिल्में नहीं.
My Blog List
20121106
अभिनेत्रियों की नयी प्रेरणा स्ट्रीप
रानी मुखर्जी ने अभी हाल ही में अय्या के दौरान दिये अपने इंटरव्यू में चीख चीख कर कहा कि वे हॉलीवुड की अभिनेत्री मेरिल स्ट्रीप की बहुत बड़ी फैन हैं और वे उनसे प्रेरणा लेती हैं कि अगर वे 60 की उम्र में भी काम करना जारी रखती हैं तो बॉलीवुड में भी अभिनेत्रियों को लंबे समय तक काम जारी रखना चाहिए. कुछ ऐसी ही बात अभिनेत्री उर्मिला मांतोडकर का भी कहना है. उर्मिला कहती हैं कि बॉलीवुड में अगर कोई अभिनेत्री एक दो सालों तक नजर नहीं आती और फिर वापसी करती हैं तो इसे उस अभिनेत्री का कमबैक माना जाने लगता है. लेकिन हॉलीवुड में क्या मेरिल स्ट्रीप को कोई यह कह सकता है कि वह कमबैक कर रही हैं. नेहा धूपिया ने भी हाल ही में दिये एक इंटरव्यू में स्वीकारा है कि मेरिल स्ट्रीप ही उनकी प्रेरणा है. इन तमाम अभिनेत्रियों की इन दिनों एक ही प्रेरणा हैं वे हैं मेरिल स्ट्रीप. इससे साफतौर पर यह स्पष्ट होता है कि हिंदी सिनेमा की अभिनेत्रियों के मन में इस बात को लेकर भड़ास है कि उन्हें बेहद कम समय के लिए हिंदी फिल्मों में काम करने का मौका मिलता है और फिर उम्र ढलने के साथ ही उनके करियर पर विराम लग जाता है. जबकि विदेशों में न सिर्फ बुजुर्ग और प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों को ध्यान में रख कर कहानियां लिखी जाती हैं बल्कि उसे भव्य तरीके से फिल्माया भी जाता है. दरअसल, उन तमाम अभिनेत्रियों के लिए मेरिल जैसी कोई भी अदाकारा प्रेरणा सिर्फ इसलिए नहीं कि मेरिल वाकई में बेहतरीन कलाकार हैं बल्कि इसलिए है कि उम्रदराज होने के बावजूद उन्हें काम मिल रहे हैं और वे सक्रिय हैं. बॉलीवुड में ऐसा नहीं होता है. यहां हर चार साल के बाद एक फ्रेश चेहरे की तलाश होती है. जबकि नायकों में 20 सालों से वही चेहरे बार बार दोहराये जा रहे हैं. ऐसे में वे अभिनेत्रियां जो वाकई किसी दौर में स्टार स्टेट्स देख चुकी हैं. उन्हें परेशानी होना स्वभाविक है. किसी दौर में खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक मानी जानेवाली मनीषा की हाल ही में भूत फिल्म आयी. लेकिन दर्शकों को उस फिल्म में खास रुचि नहीं थी. कमबैक फिल्मों पर गौर करें तो केवल श्रीदेवी की ही फिल्म को सराहना मिली. वरना, माधुरी दीक्षित की आजा नच ले भी नाकामयाब रही थी. इससे स्पष्ट है कि अभिनेत्रियों को भी उनके लॉयल फैन नहीं मिलते. आज भी लोग माधुरी के अभिनय से अधिक उनकी मुस्कान और मनीषा के अभिनय से अधिक उनकी खूबसूरती की चर्चा करते हैं. लोगों को प्रीति के डिंपल पसंद हैं. लेकिन अब उनकी फिल्में नहीं.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment