20121106

धर्मसंकट में फंसी एक पत् नी एक दोस्त



इन दिनों यश चोपड़ा की फिल्म जब तक है जान का प्रमोशन जोरों से हो रहा है. इस फिल्म के प्रीमियर के लिए बकायदा एक खास थियेटर भी बनाया जा रहा है यशराज में. पामेला की इच्छा है कि वे अपने पति की आखिरी फिल्म को एक सेलिब्रेशन का रूप दें. तैयारियों जोरों पर है. लेकिन इसी बीच अजय देवगन की फिल्म सन आॅफ सरदार और यशराज के बीच हो रहे विवाद की वजह से तनाव का आलम है. अजय देवगन फिल्म्स ने जहां अपनी तरफ से यशराज को कंप्टीशन एक्ट के तहत नोटिस भेजने का दावा किया है, वही यशराज ने साफ इनकार किया है कि हमें कोई नोटिस नहीं आया है. अजय देवगन फिल्म्स के वक्ता का कहना है कि नोटिस यश चोपड़ा के निधन से पहले भेजा गया था और अजय का किसी को व्यक्तिगत रूप से चोट पहुंचाने का कोई ईरादा नहीं. इन तमाम झंझावातों के बीच फंसी हैं काजोल. चूंकि काजोल एक तरफ अजय की पत् नी हैं तो दूसरी तरफ यशराज और शाहरुख से हमेशा काजोल के करीबी रिश्ते रहे हैं. यहां तक कि यश चोपड़ा के जूहू बंगले से काजोल का घर भी बिल्कुल सटा ही स्थित है.दरअसल, काजोल ने अजय से शादी करने के बाद से ही अपने रिश्तों को बहुत अलग तरीके से निभाया है. शायद ही हिंदी सिनेमा में ऐसी कोई अभिनेत्री होगी जो इतने सही तरीके से अपने रिश्तों को संजो कर चल पायी हो. काजोल अपने रिश्ते बखूबी निभाना जानती हैं. वे जानती हैं कि रिश्तों बनाना आसान है लेकिन उन्हें निभाना पानी से पानी पर पानी लिखना है. शुरुआती दौर से ही अजय अंर्तमुखी रहे हैं.वे इंडस्ट्री में कम लोगों से घूलते मिलते हैं. शाहरुख से उनकी कभी नहीं बनी. लेकिन दूसरी तरफ काजोल पर उन्होंने कभी रोक नहीं लगायी या शायद काजोल ने भी अपनी सूझ बूझ से अपने पति के ठीक विपरीत इंडस्ट्री में सबसे रिश्ते बरकरार रखे हैं. वे आज भी शाहरुख को अपना बेस्ट फ्रेंड मानती हैं. लेकिन इस बार काजोल के लिए अग्निपरीक्षा का समय है. चूंकि अब से पहले ऐसी परिस्थिति कभी नहीं आयी थी.इस बार यशराज भी अपनी फिल्म को अपने पिता की आखिरी फिल्म मान कर काफी भावनात्मक है और अजय भी अपनी फिल्म सन आॅफ सरदार को लेकर काफी गंभीर. हालांकि अजय की फिल्म कॉमेडी फिल्म है और यशराज की रोमांटिक है. लेकिन दोनों ही फिल्में तनाव की वजह से अपना फ्लेवर खो कर सिर्फ तनाव और विवादस्पद फिल्में बनती जा रही हैं. ऐसे में काजोल इस धर्मसंकट से कैसे पार लगाती है. यह उनके लिए कठिन निर्णय होगा.

No comments:

Post a Comment