बिजोय नांबियार फिल्म शैतान की कामयाबी के बाद अब डेविड के निर्देशन में जुट गये हैं. इस फिल्म में तब्बू मुख्य किरदार निभा रही हैं. इधर यशराज बैनर के साथ दो फिल्में बना चुके एक हिट एक फ्लॉप देने के बाद अब निर्देशक मनीष शर्मा शाहिद कपूर के साथ नयी फिल्म की शुरुआत करने जा रहे हैं.आर्यन मुखर्जी फिल्म वेक अप सीड के बाद अब फिल्म जवानी दीवानी की शूटिंग में व्यस्त हो चुके हैं. विक्रमादित्य मोटवाने को अपनी पहली फिल्म उड़ान को पटकथा तैयार होने के बावजूद फ्लोर पर लाने में दस साल लगे. लेकिन अब उन्हें लगातार फिल्में निर्देशित करने के अवसर मिल रहे हैं. स्वयं करन जोहर उनसे फिल्म निर्देशित करवाना चाहते हैं, फिलहाल वह फिल्म लूटेरा की शूटिंग में व्यस्त हैं. निर्देशक विकास बहल चिल्लर पार्टी के बाद अब क्वीन फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं. ये फेहरिस्त उन निर्देशकों की है, जिन्होंने फिलवक्त तक हिंदी सिनेमा में सिर्फ एक या दो फिल्में दी हैं और अच्छी निर्देशन शैली की वजह से अब इन्हें अपने नये प्रोजेक्ट के लिए लंबे इंतजार की नौबत नहीं आयी. और ये सभी निर्देशक अपनी पहली फिल्म के रिलीज के कुछ दिनों बाद से ही व्यस्त हो गये हैं. खास बात यह है कि यह सभी निर्देशक नये हैं और युवा हैं. अगर अनुभव की बात की जाये तो भले ही इन्होंने बतौर सहायक कितने वर्षों भी काम किया हो. लेकिन निर्देशक के रूप में फिलहाल एक या दो फिल्में बनायी हैं. लेकिन वे स्थापित निर्देशकों की श्रेणी में आ चुके हैं, क्योंकि उन्हें लगातार प्रोजेक्ट्स मिल रहे हैं. निर्माता उनमें विश्वास दिखा रहे हैं. इससे यह साबित होता है कि वे अच्छा काम कर रहे हैं. इस लिहाज से यह हिंदी सिनेमा का सुखद दौर हैं. इसमें कोई शक नहीं कि इस क्षेत्र में संघर्ष लंबा होता है. लेकिन अगर एक बार आपकी काबिलियत परदे पर आ जाती है कि तो आपको दूसरे मौके के लिए सोचना नहीं पड़ता. हालांकि यह अफसोस जनक बात भी है कि तिग्मांशु धूलिया जैसे निर्देशक जिन्होंने हासिल जैसी बेहतरीन फिल्म से शुरुआत की थी. उन्हें साहेब बीवी गैंगस्टर से पहचान मिली. और पान सिंह तोमर जैसी फिल्म की रिलीज के लिए लंबा संघर्ष करना पड़ा.अनुराग कश्यप की पहली फिल्म पांच आज भी रिलीज नहीं हो पायी. लेकिन अब जब तिग्मांशु की काबिलियत लोगों के सामने आयी तो उन्हें बेहतरीन फिल्मों में निर्देशन के अवसर मिल रहे हैं. इसके बावजूद इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि बॉलीवुड प्रतिभाओं का स्वागत रहा जरूरी है कि आप किस तरह अपने पहले मौके की तैयारी करते हैं और उसे किस तरह हासिल करते हैं. |
My Blog List
20120508
अहम है पहले मौके की तैयारी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment