हिंदी सिनेमा के 100 सालों के सफर में कपूर खानदान का सक्रिय योगदान रहा है. कपूर खानदान उन चुनिंदा खानदानों में से एक है, जिसकी लगभग चार पीढ.ियां लगातार थियेटर व सिनेमा में सक्रिय रही है. पृथ्वीराज कपूर ने भारत की पहली बोलती फिल्म ‘आलम आरा’ से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की थी. पृथ्वीराज कपूर के साथ शुरू हुए इस परंपरा की जिम्मेदारी वर्तमान में खानदान की चौथी पीढ.ी के सदस्य करिश्मा, करीना, रनबीर कपूर निभा रहे हैं. फिलवक्त कपूर खानदान के बेटे रनबीर और बेटी करीना कपूर मुख्य रूप से अभिनय में सक्रिय हैं और वे लगातार अपनी फिल्मों से सफलता की सीढ.ी चढ. रही हैं. बहन करिश्मा भी ‘डेंजरस इश्क’ से फिल्मी दुनिया में वापसी कर रही हैं. वर्तमान में करीना व रनबीर कपूर इन दो भाई बहनों पर सबकी निगाहें हैं, क्योंकि दोनों की ही फिल्में लगातार सफल हो रही हैं. ऐसे में यह कयास कई दिनों से लगाये जा रहे थे कि ये दोनों कब एक साथ किसी फिल्म में नजर आयेंगे. कई निर्देशकों की यह चाहत थी, लेकिन निर्देशिका जोया अख्तर ने बाजी मार ली. जिन्होंने अब तक ‘लक बाय चांस’ व ‘जिंदगी मिलेगी न दोबारा’ जैसी सफल फिल्में दी हैं. जोया ने करीना व रनबीर दोनों को अपनी फिल्मों में भाई बहन की मुख्य किरदारवाली फिल्म में काम करने के लिए मना लिया है. यह पहली बार होगा जब दोनों भाई बहन एक साथ इस फिल्म में नजर आयेंगे. इस फिल्म की कहानी भाई-बहनों के रिश्ते के इर्द-गिर्द होगी. निश्चित तौर पर इस फिल्म पर पूरी इंडस्ट्री व दर्शकों की विशेष नजर रहेगी. दरअसल, कपूर खानदान अभिनय का कॉकटेल रहा है. इस परिवार के लगभग सभी सदस्य कलाकार हैं और सभी एक दूसरे से जुदा हैं. पूरा इतिहास देखें तो सभी सदस्यों ने एक दूसरे से बिल्कुल जुदा अंदाज में अभिनय किया है. किसी में कोई समानता नहीं. फिर भी सभी कामयाब हैं. शायद इस खानदान की कामयाबी का यही रहस्य है. किसी दौर में ‘कल आज और कल’ में पहली बार कपूर खानदान की तीन पीढ.ियां एक साथ आयी थीं. इसके बाद रणधीर कपूर व ऋषि कपूर ने हाल ही में ‘हाउसफुल 2’ में साथ अभिनय किया. अब करीना व रनबीर साथ हैं और यह दोनों भी बिल्कुल अलग जॉनर व स्वभाव की फिल्में करते आ रहे हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह इतिहास फिर से लौटता है, जो जादू राजकपूर अपनी फिल्म ‘कल आज और कल’ से कायम करने में नाकामयाब रहे थे. क्या यह भाई बहने उस कायम करने में कामयाब हो पायेंगे. बहरहाल, दोनों ही कामयाब हैं और उनसे यह उम्मीद की जा सकती है.
BEAUTIFUL SCRIPT,DIRECTION,PHOTOGRAPHY,LOCATIONS.
ReplyDeleteDANCES,MUSIC,AND BEST STORY AND MASALAA ETC.CAN MAKE ANY MOVIE HIT. SO WAIT AND WATCH.
MAY BE IT WILL BE HIT AND HOT.
फिल्म आवारा में कपूर खानदान की चार पीढि़यां थीं, बताया जाता है.
ReplyDelete