20151216

अनुष्का के स्वतंत्र विचार


अनुष्का शर्मा ने हाल ही में एक वरिष्ठ फिल्म समीक्षक से बातचीत के दौरान कई बातें बेबाकी से रखी हैं. उन्होंने कई हकीकत से रूबरू कराया है. अनुष्का अपनी बातचीत में बताती हैं कि किस तरह फिल्म इंडस्ट्री में स्त्री पुरुष को लेकर लोगों की अलग सोच है. अभिनेत्री व अभिनेता में किस तरह से भेदभाव किये जाते हैं. अनुष्का ने इंडस्ट्री में अपने सात  साल पूरे किये हैं और जो अनुष्का से मिलते रहे हैं वे इस बात से वाकिफ होंगे कि अनुष्का पर ग्लैमर दुनिया का प्रभाव बहुत हद तक हावी नहीं हैं. वे संवेदनशील बातें करती हैं और वे अपनी जमीन को नहीं भूली हैं. वे बताती हैं कि किस तरह आउटडोर शूटिंग के दौरान भी अभिनेत्रियों से बड़े रूम अभिनेताओं को दिये जाते हैं. इस छोटी सी बात से ही इस बात का अनुमान लगाया जा सकता है कि पुरुषवादी सोच किस तरह इंडस्ट्री पर हावी है. अनुष्का की इस बात के लिए सराहना होनी चाहिए कि किस तरह उन्होंने बेबाकी से इस बारे में बातचीत की है कि मेहनताना देते वक्त भी पहले अभिनेता के मेहनताना को क्लीयर किया जाता है. बाद में अभिनेत्रियों की बारी आती है. हाल ही में अनुष्का अनुराग कश्यप और उनकी टीम से नाराज हुई थीं, चूंकि उन्हें बांबे वेल्वेट का मेहनताना अब तक नहीं मिला है. अनुष्का पर उनके अंतरंग मित्र विराट कोहली को लेकर कई बार कटाक्ष किये गये हैं, कि उनकी वजह से उनका परफॉरमेंस खराब हुआ है. लेकिन अनुष्का ने इसका बार बार विरोध कर अपना मुंह खाली नहीं किया. अब जब उन्हें मौका मिला है तो वे अपनी बात रख रही हैं और बेहद संजीदगी से रख रही हैं. उन्होंने यह भी जाहिर किया है कि अगर कोई अभिनेत्री अपनी बात निर्देशक के सामने रखती हैं तो निर्देशक उन्हें बेवकूफ समझते हैं. अनुष्का की यह सारी बात गौरतलब हैं

No comments:

Post a Comment