स्वरा भाष्कर इन दिनों फिल्म अनारकली आरावाली की शूटिंग कर रही हैं. वे फिल्म में लीड किरदार निभा रही हैं. अपने सोशल साइट्स पर वे फिल्म की शूटिंग की कुछ झलकियां व तसवीरें शेयर कर रही हैं. फिल्म में उनके साथ संजय मिश्रा जैसे सीनियर और प्रबुद्ध कलाकार भी हैं. लेकिन खुद संदजय मिश्रा ने स्वरा के बारे में अपने फेसबुक स्टेटस में यह लिखा कि स्वरा उनके लिए अभिनय की नयी इंस्टीटयूशन हैं और उनसे वे काफी कुछ नया सीख भी रहे हैं. स्वरा ने अपनी शुरुआत माधवलाल कीप वॉकिंग से की थी और वे लगातार कई फिल्मों का हिस्सा बन रही हैं. खास बात यह है कि स्वरा ने ग्लैमर और फंैटेंसी गुड़ियों के बीच भी अपनी अलग जगह बनाई है और अपने अंदाज में बनाई है. फिल्म रांझणा में वह भी एक रांझणा की ही भूमिका में थीं, जो कुंदन के प्यार में पागल थी. उन्होंने प्यार में पड़ी पागल प्रेमिका का किरदार निभा कर सबको मोहित किया. इसी फिल्म से वह सोनम के करीब आयीं और सोनम खुद स्वीकारती हैं कि उन्हें स्वरा से बातें करने में मजा भी आता है और वह खुद को सेक्योर भी महसूस करती हैं.फिल्म प्रेम रतन धन पायो ने दोनों ने फिर से साथ काम किया था. सलमान और सोनम जैसे सितारों के बावजूद आप इस फिल्म में स्वरा के अभिनय को नजरअंदाज नहीं कर सकते. यही उनकी काबिलियत है. उनके नजदीकी बताते हैं कि वे काफी समझदार और देश दुनिया के बारे में जानकारी और अपना नजरिया रखने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. इस लिहाज से स्वरा ने कीप वॉकिंग से जिस सफर पर चलने की शुरुआत की थी.धीरे धीरे वे नयी दिशा दे रही हैं और बॉलीवुड को अब यह समझना होगा कि स्वरा जैसी अभिनेत्री के लिए अनारकली आरावाली जैसी फिल्मों के किरदार लिखे जायें. चूंकि उनमें इस तरह के विषयपरक किरदार निभाने की पूरी क्षमता नजर आती है. स्वरा के अभिनय के स्वर यूं ही बरकरार रहने चाहिए. वे धीरे धीरे ही सही लेकिन खास पहचान बना रही हैं, और जिस तरह के विषयों का वह चुनाव कर रही हैं.वे जल्द ही खास तरह के सिनेमा की पहली पसंद बनती जायेंगी. इसकी पूरी संभावनाएं हैं.
My Blog List
20151216
स्वरा कीप वॉकिंग
स्वरा भाष्कर इन दिनों फिल्म अनारकली आरावाली की शूटिंग कर रही हैं. वे फिल्म में लीड किरदार निभा रही हैं. अपने सोशल साइट्स पर वे फिल्म की शूटिंग की कुछ झलकियां व तसवीरें शेयर कर रही हैं. फिल्म में उनके साथ संजय मिश्रा जैसे सीनियर और प्रबुद्ध कलाकार भी हैं. लेकिन खुद संदजय मिश्रा ने स्वरा के बारे में अपने फेसबुक स्टेटस में यह लिखा कि स्वरा उनके लिए अभिनय की नयी इंस्टीटयूशन हैं और उनसे वे काफी कुछ नया सीख भी रहे हैं. स्वरा ने अपनी शुरुआत माधवलाल कीप वॉकिंग से की थी और वे लगातार कई फिल्मों का हिस्सा बन रही हैं. खास बात यह है कि स्वरा ने ग्लैमर और फंैटेंसी गुड़ियों के बीच भी अपनी अलग जगह बनाई है और अपने अंदाज में बनाई है. फिल्म रांझणा में वह भी एक रांझणा की ही भूमिका में थीं, जो कुंदन के प्यार में पागल थी. उन्होंने प्यार में पड़ी पागल प्रेमिका का किरदार निभा कर सबको मोहित किया. इसी फिल्म से वह सोनम के करीब आयीं और सोनम खुद स्वीकारती हैं कि उन्हें स्वरा से बातें करने में मजा भी आता है और वह खुद को सेक्योर भी महसूस करती हैं.फिल्म प्रेम रतन धन पायो ने दोनों ने फिर से साथ काम किया था. सलमान और सोनम जैसे सितारों के बावजूद आप इस फिल्म में स्वरा के अभिनय को नजरअंदाज नहीं कर सकते. यही उनकी काबिलियत है. उनके नजदीकी बताते हैं कि वे काफी समझदार और देश दुनिया के बारे में जानकारी और अपना नजरिया रखने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. इस लिहाज से स्वरा ने कीप वॉकिंग से जिस सफर पर चलने की शुरुआत की थी.धीरे धीरे वे नयी दिशा दे रही हैं और बॉलीवुड को अब यह समझना होगा कि स्वरा जैसी अभिनेत्री के लिए अनारकली आरावाली जैसी फिल्मों के किरदार लिखे जायें. चूंकि उनमें इस तरह के विषयपरक किरदार निभाने की पूरी क्षमता नजर आती है. स्वरा के अभिनय के स्वर यूं ही बरकरार रहने चाहिए. वे धीरे धीरे ही सही लेकिन खास पहचान बना रही हैं, और जिस तरह के विषयों का वह चुनाव कर रही हैं.वे जल्द ही खास तरह के सिनेमा की पहली पसंद बनती जायेंगी. इसकी पूरी संभावनाएं हैं.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment