20151216

टीवी और हॉरर शो


सारिका से हाल में एक टीवी शो की लॉन्चिंग के दौरान मुलाकात हुई। मुलाकात के दौरान उन्होंने पुराने दौर की कई यादें संझा किया। उन्होंने बताया कि जिस दौर मैं उन्होंने हॉरर फिल्मों में काम शुरू किया था। उस दौर में रामसे ब्रदर्स ही इस तरह की फिल्में बनाते थे। वे जिस तरह की कहानियां उस दौर में दिखाते थे। भले ही आज लोग उनका मजाक बनाये।लेकिन उस दौर में वही दौर हिट था। और उस वक़्त लोगों के पास उस तरह के साधन उपलब्ध नहीं थे। उनकी चाहत है कि आज के दौर जब साधन की कमी नहीं है। ऐसे में अवश्य नई कहानियों के बारे में सोचना चाहिए। दरअसल एंटरटेनमेंट की दुनिया में डर का भी एक बाद दर्शक समूह रहा है। और इस दर्शक समूह को तैयार रामसे ब्रदर्स ने ही किया था। सो उनकी उपलब्धि को भूला जाना नहीं चाहिए। उन्होंने ही एंटरटेनमेंट का यह जॉनर खास बनाया। इन दिनों एंड टीवी के शो डर सबको लगता है युवाओं को बेहद पसंद आ रहा है,क्योंकि इस शो में फिक्शन और रियलिटी का मिश्रण है। सो युवा इसमें काफी दिलचस्पी भी ले रहे हैं। यह हकीकत है कि इनदिनों हमारी फिल्मों की दुनिया में इस जॉनर को लेकर बहुत सारे प्रयोग नहीं हुए हैं। जबकि विदेशों में यह एक लोकप्रिय जोनर है और यह काफी पसंद भी किया जाता है। इसकी बड़ी वजह यह भी है कि हिंदी फिल्मों के निर्देशकों को इस तरह की कहानियों में खास रुचि नहीं है। तभी तो अबतक किसी भी बड़े सुपरस्टार को हमने हॉरर फिल्मों में नहीं देखा है। और शायद भविष्य में भी उम्मीद कम है। बहुत हद तक विक्रम भट्ट ने कोशिशें की लेकिन खास कामयाब नहीं हुए। मेरी समझ से अगर बड़े निर्देशक इस तरफ रुचि लें तो अच्छी कहानियां लोगों के सामने आएगी। एंड टीवी के शो डर सबको लगता है में कई फिल्मों के निर्देशकों को मौके मिल रहे हैं। सो मेकिंग के आधार पर यह शो बड़े कैनवास पर नजर आता है। अगर स्टोरी डेवलपमेंट पर भी कोशिशें की जाये तो टीवी के स्तर पर भी बड़े प्रयोग किये जा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment