अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री जीनत तमान ने तय किया है कि वह दोबारा शादी करेंगी. उन्होंने अपने से 30 साल छोटे लड़के से शादी करने का फैसला किया है. उनके इस निर्णय से उनके बेटे खुश हैं. लेकिन दुनिया नहीं. दुनिया लगातार जीनत पर फांकाकशी कर रही है. दुनिया का मानना है कि इस उम्र में जीनत को जवानी चढ़ी है. इस उम्र में शादी की क्या जरूरत. दरअसल, हकीकत यही है कि हम शादी का सीधा तात्पर्य सेक्स समझते हैं. जबकि अगर जीनत ने इस उम्र में यह निर्णय लिया है तो निश्चित तौर पर वे सेक्स की नहीं एक साथी की तलाश में हैं. जीनत ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत हरे रामा हरे कृष्णा से की थी. वे देव आनंद की खोज थी. उसके बाद उन्होंने लगातार अपनी मन मर्जी की भूमिकाएं निभायीं और बोल्ड भूमिकाएं निभायीं. सो, लोगों में यह छवि बन गयी कि जीनत आम जिंदगी में भी वैसी ही होंगी. अक्सर कलाकारों के साथ ऐसा होता है कि वे अपने निभाये किरदारों के मुताबिक ही असल जिंदगी में आंक लिये जाते हैं. जीनत देव से प्रेम प्रसंग में रहीं. लेकिन प्रेम कहानी आगे नहीं बढ़ी. बाद में उन्हें अभिनेता संजय खान से प्रेम हुआ. लेकिन संजय खान व उनकी पत् नी की बेरुखी से उन्होंने अपनी आंखें खो दी. संजय ने गुस्से में आकर जीनत पर यूं वार किया था कि उनकी आंखों में गहरी चोट लगी. बाद में उन्होंंने मजहर खान से शादी की, जिन्होंने उन्हें काफी प्रताड़ित किया. घरेलू हिंसा की साक्षात गवाह खुद जीनत हैं. जीनत ने लगातार अपनी जिंदगी में बतौर अभिनेत्री को मान सम्मान हासिल किया. लेकिन वास्तविक जिंदगी में वे प्रेम की तलाश में रहीं. और अब जब उन्हें एक सच्चा जीवन साथी मिल रहा है तो लोग उन पर फब्तियां कस रहे हैं. शादी या प्रेम में कोई सीमा नहीं होती. फिर जीनत पर यह प्रश्न चिन्ह क्यों? उन्हें हक है कि वे अपनी जिंदगी का फैसला करें. खुद जीनत भी अपनी सीमाएं जानती हैं. ऐसे में जिस व्यक्ति ने उनसे शादी करने के लिए हां कही है. जरा सोचें, वे किस सोच के धनी होंगे,जिन्होंने जीनत में जन्नत को देखा होगा. हिंदी फिल्मों में उम्र के फासलों पर कई फिल्में बनी हैं. दिल चाहता है में भी अक्षय को अपनी मां की उम्र की लड़की से प्यार होता है. लेकिन डिंपल अक्षय को नहीं स्वीकार पाती. चूंकि वह दुनिया की बंदिशों से घिरी है. ऐसे में अगर जीनत ऐसे कदम उठा रही हैं तो यह एक सकारात्मक पहल है. चूंकि अकेलेपन से बड़ी कोई दर्द नहीं होता और अगर जजीनत को किसी का साथ मिल रहा है तो यह उनके लिए सबसे बड़ा जन्नत है.
My Blog List
20130322
जीनत का जन्नत
अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री जीनत तमान ने तय किया है कि वह दोबारा शादी करेंगी. उन्होंने अपने से 30 साल छोटे लड़के से शादी करने का फैसला किया है. उनके इस निर्णय से उनके बेटे खुश हैं. लेकिन दुनिया नहीं. दुनिया लगातार जीनत पर फांकाकशी कर रही है. दुनिया का मानना है कि इस उम्र में जीनत को जवानी चढ़ी है. इस उम्र में शादी की क्या जरूरत. दरअसल, हकीकत यही है कि हम शादी का सीधा तात्पर्य सेक्स समझते हैं. जबकि अगर जीनत ने इस उम्र में यह निर्णय लिया है तो निश्चित तौर पर वे सेक्स की नहीं एक साथी की तलाश में हैं. जीनत ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत हरे रामा हरे कृष्णा से की थी. वे देव आनंद की खोज थी. उसके बाद उन्होंने लगातार अपनी मन मर्जी की भूमिकाएं निभायीं और बोल्ड भूमिकाएं निभायीं. सो, लोगों में यह छवि बन गयी कि जीनत आम जिंदगी में भी वैसी ही होंगी. अक्सर कलाकारों के साथ ऐसा होता है कि वे अपने निभाये किरदारों के मुताबिक ही असल जिंदगी में आंक लिये जाते हैं. जीनत देव से प्रेम प्रसंग में रहीं. लेकिन प्रेम कहानी आगे नहीं बढ़ी. बाद में उन्हें अभिनेता संजय खान से प्रेम हुआ. लेकिन संजय खान व उनकी पत् नी की बेरुखी से उन्होंने अपनी आंखें खो दी. संजय ने गुस्से में आकर जीनत पर यूं वार किया था कि उनकी आंखों में गहरी चोट लगी. बाद में उन्होंंने मजहर खान से शादी की, जिन्होंने उन्हें काफी प्रताड़ित किया. घरेलू हिंसा की साक्षात गवाह खुद जीनत हैं. जीनत ने लगातार अपनी जिंदगी में बतौर अभिनेत्री को मान सम्मान हासिल किया. लेकिन वास्तविक जिंदगी में वे प्रेम की तलाश में रहीं. और अब जब उन्हें एक सच्चा जीवन साथी मिल रहा है तो लोग उन पर फब्तियां कस रहे हैं. शादी या प्रेम में कोई सीमा नहीं होती. फिर जीनत पर यह प्रश्न चिन्ह क्यों? उन्हें हक है कि वे अपनी जिंदगी का फैसला करें. खुद जीनत भी अपनी सीमाएं जानती हैं. ऐसे में जिस व्यक्ति ने उनसे शादी करने के लिए हां कही है. जरा सोचें, वे किस सोच के धनी होंगे,जिन्होंने जीनत में जन्नत को देखा होगा. हिंदी फिल्मों में उम्र के फासलों पर कई फिल्में बनी हैं. दिल चाहता है में भी अक्षय को अपनी मां की उम्र की लड़की से प्यार होता है. लेकिन डिंपल अक्षय को नहीं स्वीकार पाती. चूंकि वह दुनिया की बंदिशों से घिरी है. ऐसे में अगर जीनत ऐसे कदम उठा रही हैं तो यह एक सकारात्मक पहल है. चूंकि अकेलेपन से बड़ी कोई दर्द नहीं होता और अगर जजीनत को किसी का साथ मिल रहा है तो यह उनके लिए सबसे बड़ा जन्नत है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment