20130322

निर्देशक व उनकी सरप्राइज फिल्में



 हाल ही में फिल्म लूटेरा का फर्स्ट लुक जारी किया गया. लूटेरा के पहले ट्रेलर को दर्शकों व समीक्षकों सभी से काफी सराहना मिल रही है. यह फिल्म उड़ान बनानेवाले निर्देशक विक्रमादित्य मोटवाने की पहली फिल्म है. साथ ही विकास बहल, अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवाने की संयुक्त प्रोडक् शन कंपनी फांटम की भी पहली फिल्म है. विक्रम को फिल्म उड़ान के लिए काफी सराहा गया था. एकता कपूर भी इस फिल्म की निर्माता बनी हैं. हाल ही में जब उनसे पूछा गया कि वह इस फिल्म का प्रोमोशन कैसे करेंगी तो उन्होंने कहा कि कुछ फिल्मों का आॅरा प्रोमोशन से बनता है और कुछ फिल्में खुद ब खुद खास बन जाती है. लूटेरा उनमें से एक हैं. एकता ने कहा कि लूटेरा उनकी पहली फिल्म है, जिसे हां कहने में उन्हें चंद मिनट भी नहीं लगे थे और उन्हें इसके मेकर्स पर पूरा भरोसा है. अनुराग कश्यप मानते हैं कि विक्रमादित्य हिंदी सिनेमा के ग्रामर को समझने वाले चंद लोगों में से एक है. खबरों में यह बात भी थी कि विक्रम ने ही गैंग्स आॅफ वासेपुर के दोनों पार्ट की एडिटिंग में  अनुराग की मदद की थी. इससे यह स्पष्ट है कि विक्रमादित्य निर्माताओं की पसंद बन चुके हैं. उनकी फिल्में दर्शकों के साथ साथ निर्माताओं को भी लुभा रही हैं. दरअसल, हकीकत यही है कि हिंदी सिनेमा में 2013 भी बेहतरीन साल साबित होगा. चूंकि इस बार कई निर्देशक अपनी फिल्मों से लोगों को चौंका रहे हैं. लोग अनुमान भी नहीं लगा पाते और जिन निर्देशकों की चर्चा बहुत नहीं होती. वे ही आश्चर्यजनक फिल्में बना रहे हैं. निर्देशक दर्शकों को सरप्राइज दे रहे हैं.सुभाष कपूर की फिल्म जॉलीएलएलबी की खास चर्चा नहीं थी. लेकिन फिल्म बेहतरीन है. रेमो की फिल्म एबीसीडी का खास प्रोमोशन नहीं हुआ. लेकिन फिल्म हिट रही. स्पष्ट है कि हिंदी सिनेमा का यही स्वर्णिम दौर है.

No comments:

Post a Comment