20130322

शादी व करियर में द्वंद्व



मुंबई में हाल ही में फिक्की फ्रेम्स का आयोजन संपन्न हुआ. अमूमन इस समारोह में मीडिया व सिनेमा जगत के व्यवसाय पर बातचीत की जाती है. लेकिन सिनेमा जगत से जुड़े क्रियेटिव पहलुओं पर भी प्रकाश डाला जाता है व कई शख्सियत इसमें शिरकत करते हैं. इसी क्रम में अभिनेत्री काजोल भी फिक्की फ्रेम्स का हिस्सा बनीं. उनके करीबी मित्र करन जौहर ने काजोल से खास बातचीत की. इस बातचीत में काजोल ने खुले दिल से कई बातें स्वीकारीं और कई मुद्दों पर खुल कर जवाब दिये. एक सवाल पर कि क्या अभिनेत्रियां शादी करने के बाद फिल्मों में सक्रिय नहीं रह जाती या इंडस्ट्री का नजरिया बदल जाता है? इसके जवाब में काजोल ने कहा कि मैंने जब से शादी की है. तब से लेकर अब तक उन्हें ज्यादा फिल्मों के आॅफर मिल रहे हैं. हाल ही में करीना कपूर से भी समान सवाल पूछे गये कि क्या शादी के बाद उनके करियर पर बंदिशें लगने लगी हैं,चूंकि खबरें आ रही थीं कि करीना की सास शर्मिला करीना के आयटम सांग करने से नाराज हैं. जबकि करीना ने शादी के बाद ही दबंग 2 का आयटम सांग फिल्माया था. विद्या बालन की शादी के बाद घनचक्कर उनकी पहली फिल्म होगी. करीना ने इस सवाल के जवाब में सटीक बात कही कि उन्होंने शादी की है.कोई पाप नहीं. दरअसल, हकीकत यही है कि हिंदी सिने जगत में ही नहीं, आमतौर पर हिंदी सिनेमा के दर्शकों को महिलाओं का न तो आॅन स्क्रीन सती सावित्रि या सिंदूर लगी अभिनेत्री के किरदार पसंद आते हैं और न ही वास्तविक जिंदगी में. ऐश्वर्य राय ने शादी के बाद जोधा अकबर में जोधा का किरदार निभाया था. और लोगों ने इस शादीशुदा किरदार को पसंद किया, चूंकि जोधा का किरदार वैसा था. वरना, हिंदी फिल्मों के दर्शकों को अभिनेत्रियां डांस करती या ग्लैमरस ही पसंद है और शायद इसलिए अभिनेत्रियां हमेशा द्वंद्व में फंसी रहती हैं.

No comments:

Post a Comment