शाहरुख का बंगला मत्रत अभी जिस स्थान पर है, वहां कभी सलमान हैंगआउट किया करते थे.डीप फोकसलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अब इंडस्ट्री में 20 साल पुराने हो चुके हैं. 20 साल पहले 25 जून को दिल्ली के एक सामान्य परिवार के इस लड़के ने बॉलीवुड में फिल्म ‘दीवाना’ से अपने कैरियर की शुरुआत की थी, लेकिन मुख्य किरदार निभाने का मौका उन्हे फिल्म ‘दिल आशिना’ से मिला. जिसे हेमा मालिनी ने निर्देशित किया था. कम लोग ही जानते होंगे कि शुरुआती दौर में शाहरुख ने ऐसी कुछ फिल्मों में भी काम किया था, जिसमें उन्होंने 2 मिनट के दृश्यों में भी भूमिका निभायी थी. पहली बार जब वह फिल्मफेयर अवार्ड लेने मंच पर गये थे. अभिनेत्री रेखा के हाथों उन्हें पहला पुरस्कार मिला था. उन्होंने उस वक्त बेहद सामान्य सा परिधान पहन रखा था. वे इस कदर खुश थे कि उन्हें शब्द नहीं मिल रहे थे. उन्होंने ईमानदारी से कई बातें कही थी. पहली बात जो उन्होंने कही थी वह यही कि पूरी दुनिया कहती थी कि वे अभिनेता नहीं बन सकते थे, लेकिन उनकी अम्मी जान ने उनसे कहा था कि उनके फरिश्ते हमेशा उनके लिए सकारात्मक ऊर्जा लेकर आयेंगे. अम्मी की वह बात सच हुई और उनके फरिश्तों ने उनकी हर मत्रत पूरी की. यही वजह है कि उन्होंने अपने घर का नाम भी मत्रत ही रखा. डर, अंजाम जैसी फिल्मों में खलनायक के रूप में खुद को साबित करनेवाले शाहरुख ने जब रोमांटिक किरदार निभाने शुरू किये थे. लोगों को यही लगा था कि वे नहीं कर पायेंगे. चूंकि वे बेहद सामान्य से कदकाठी के थे. लेकिन उन्होंने अपनी बादशाहत रोमांटिक हीरो के रूप में कायम की. उन्होंने अपने अभिनय शैली का लोहा यूं मनवाया कि राज की दीवानी दुनिया की सभी लड़कियां हो गयीं. इन 20 सालों में उन्होंने हालांकि अपनी कई बार इमेज बदली. लेकिन यश राज की फिल्म से वह फिर से रोमांटिक हीरो के रूप में स्थापित होने जा रहे हैं
एक दौर होता है यह भी एक दौर है .फिर एक नया दौर आएगा ...
ReplyDelete