फिल्म ‘गोलमाल’ सीरिज के निर्देशक रोहित शेट्ठी की फिल्म ‘बोल बच्चन’ के प्रोमोज व गीत प्रदर्शित हो रहे हैं. विकीपिडिया की जानकारी के अनुसार फिल्म 1979 की ऋषिकेश मुखर्जी की कॉमिक फिल्म ‘गोलमाल’ से प्रभावित है. फिल्म में अभिषेक बच्चन ने अब्बास अली का किरदार निभाया है, जबकि 1979 में बनीं फिल्म गोलमाल में अमोल पालेकर ने रामप्रसाद व लक्ष्मी प्रसाद का किरदार निभाया था. 1979 की गोलमाल में भी रामप्रसाद व लक्ष्मी प्रसाद का अंतर भवानी शंकर का किरदार निभा रहे उत्तपल दत्त उनकी मूंछों से ही समझ पाते थे. कुछ इसी तरह बोल बच्चन के पोस्टर्स को देख कर अनुमान लगाया जा सकता है कि इस फिल्म में भी मूंछों के पीछे एक कहानी गढ.ी गयी है. निर्देशक रोहित शेट्ठी ने अपने साथी अजय देवगन की मदद से पहले ही ‘गोलमाल’ नामक सीरिज फिल्मों का निर्माण कर लिया है, लेकिन उस फिल्म में उन्होंने केवल शीर्षक के रूप में इस फिल्म के नाम का इस्तेमाल किया था. इस बार उन्होंने ऋषिकेश दा इसी फिल्म की कहानी से प्रभावित होकर कहानी का प्लॉट यही से तैयार किया है. यह साफ दर्शाता है कि रोहित शेट्ठी जैसे हास्य फिल्में बनानेवाले निर्देशक पर ऋषिकेश दा की फिल्मों व उनके निर्देशन का प्रभाव रहा है. वास्तविकता भी यही है कि हिंदी सिनेमा में ऋषिकेश दा ने अपनी समझ से, सूझबूझ से एक से बढ. कर एक हास्य फिल्मों का निर्माण किया. उनकी शैली की ही यह खासियत थी कि आज भी जब टीवी पर चुपके-चुपके प्रसारित होता है, तो दर्शक इसे बार-बार देखते हैं. फिल्म चुपके-चुपके में जिस अंदाज में ऋषिकेश दा ने एक अंग्रेजी के प्रोफेसर को बॉटनी टीचर बना कर कोरोला नामक मनगढ.ंत चीज का इजाद किया था. दरअसल, वह कोरोला ( करेला से बना) संदर्भ किसी शहद से कम मीठा नहीं था. मसलन, यह ऋषिकेश दा के निर्देशन और आम चीजों पर उनकी पारखी नजर का जलवा था कि गो, बट, पुट जैसे अंग्रेजी शब्दों के मेकिंग पर ही उन्होंने चुपके-चुपके में ड्राइवर बने धर्मेंद्र द्वारा एक डिबेट ही करवाया दिया था. फिल्म खूबसूरत हिटलरशीप परिवार पर बेहतरीन कटाक्ष थी. ऐसे में नये जमाने के कॉमेडी फिल्में बनानेवाले निर्देशकों को सिर्फ उनकी फिल्मों के नाम व प्लॉट से ही प्रेरणा नहीं, बल्कि उनसे यह भी प्रेरणा लेनी चाहिए कि कैसे समाज के अहम विषयों को आम लोगों से जोड़ कर हास्य फिल्मों द्वारा एक संदेश भी दिया जा सकता है.
|
My Blog List
20120614
उस कोरोला का स्वाद था शहद से भी मीठा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
beautiful post including superb analysis of GOLMAL
ReplyDeleteAND CHUPAKE CHUPAKE....