20120613

ढलती उम्र के शीरी-फरहाद


संजय लीला भंसाली की बहन बेला भंसाली अपनी पहली फिल्म लेकर आ रही हैं. फिल्म का नाम है ‘शीरी फरहाद की तो निकल पड़ी’. इसमें मुख्य किरदार निभा रहे हैं बोमन ईरानी और फराह खान. फिल्म के प्रोमोज से अनुमान लगाया जा सकता है कि फिल्म की कहानी ढलती उम्र के दो लोगों की प्रेम कहानी पर आधारित है. हिंदी में ऐसी फिल्में कम ही बनती हैं, जिनमें केंद्रीय भूमिका निभानेवाले किरदारों में अधिक उम्र के किरदारों का चयन किया जाये. लेकिन शीरी फरहाद की कहानी बेला ने फराह को ही ध्यान में रख कर लिखी है. उन्होंने बड़ी मुश्किल से फराह को फिल्म में अभिनय के लिए तैयार किया है. जाहिर है यह फिल्म किसी मजबूरी में नहीं बनायी जा रही है. ऐसे दौर में जहां सुपरसितारों को ध्यान में रख कर ही कहानियां गढ.ी जा रही हैं, वैसे में बेला ने अगर बढ.ती उम्र के दो प्रेमियों की कहानी पर काम करने की ठानी है तो यह उनकी नयी सोच ही है. भंसाली जैसे कुशल निर्माता का ऐसी कहानी पर विश्‍वास किया जाना भी सराहनीय हैं. माना जाता है कि आज भी हिंदी सिनेमा के दर्शकों को जवां प्रेम कहानियां ही देखना पसंद हैं. वे ढलती उम्र की प्रेम कहानियों को स्वीकार नहीं कर पाते. आम तौर से इस तरह की बनने वाली फिल्मों को कॉमेडी फिल्म की श्रेणी में रखा जाता है. दरअसल, हमारी सामाजिक संरचना भी ऐसी ही है जहां उम्र के ढलान पर प्रेम करने की इच्छा को फुहड़ता और नैतिक पतन के तौर पर देखा जाता है, जबकि विदेशों में फिल्मों समेत वास्तविक जिंदगी में भी लोग 60 की उम्र में भी शादी करते हैं. चूंकि उनके लिए शादी या प्यार का मतलब केवल शारीरिक सुख की प्राप्ति नहीं, बल्कि बढ.ती उम्र में एक दूसरे का सहारा बनना भी है. आर बाल्कि ने फिल्म ‘चीनी कम’ में भी इस संदर्भ में बेहतरीन कहानी कही है. फिल्म ‘मेरे बाप पहले आप’ जैसी फिल्मों में भी एक बेटे द्वारा एक पिता की अधूरी प्रेम कहानी को पूरा करते दिखाया गया है. लेकिन ऐसी फिल्मों में भारतीय दर्शक सहज महसूस नहीं करते, क्योंकि अब भी हमारी मानसिकता प्रेम को लेकर नहीं बदली है. चूंकि भारत में प्रेम का मतलब जवानी से है. ऐसे में जहां जवां शीरी फरहाद की प्रेम कहानी अमर है. देखना यह है कि ढलती उम्र के शीरीं फरहाद के प्रेम को कितना समझ पाते हैं

1 comment:

  1. boman irani and farah khan both are mature and stablished KALAKAR, SO I AM SURE they will carry the film.

    ReplyDelete