My Blog List
20120322
भईयाजी बना पंजाब दा पुतर
सनी देओल अरसे बाद फिल्म भईयाजी सुपरहिट में एक नये अवतार में नजर आयेंगे. वे इस फिल्म में उत्तर प्रदेश के निवासी के अंदाज में नजर आयेंगे. उनके इस नये अवतार का फर्स्ट लुक जारी किया गया है. जिसे लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है. इसकी खास वजह यह है कि जिस लुक में वह नजर आ रहे हैं. इससे पहले सनी देओल को इस अवतार में कभी नहीं देखा गया था. दरअसल, सनी देओल ने हिंदी फिल्मों में अब तक या तो किसी पंजाबी की भूमिका निभाई है या फिर किसी एक्शन हीरो की. राइट या रांग जैसी ही कुछ फिल्मों में नकारात्मक भूमिका निभाई है. लेकिन इससे पहले तक सनी का भैयाजी अंदाज हम में से किसी ने नहीं देखा. यही वजह है कि सनी का यह नया अवतार उन पर फब रहा है. निदर्ेशक नीरज पाठक की सराहना करनी होगी कि उन्होंने सनी को लेकर इस अवतार की परिकल्पना की. जो कि इससे पहले किसी निदर्ेशक ने नहीं की थी. हिंदी फिल्मों की यही विडंबना रही है कि यहां कोई भी कलाकार अगर विभिन्न किरदार निभाता न रहे तो वह टाइपकास्ट हो जाता है और उसके बाद उनके पास केवल एक से ही किरदारों के ऑफर आने लगते हैं. जबकि किसी भी कलाकार को खुद को किसी खास तरह की भूमिका तक ही सीमित नहीं करना चाहिए. वरना, एक समय के बाद वह खुद एकरसता का शिकार होता है और दर्शकों को भी ऊब होने लगती है. यही वजह रही कि सनी पिछले कई सालों से मुख्यधारा से अलग थलग से हो गये थे. चूंकि वे लगातार पंजाबी पुतर जैसी भूमिकाएं ही कर रहे थे. यह सच है कि चूंकि सनी पंजाब के हैं तो वे पंजाबी किरदारों में विश्वसनीय लगते हैं. लेकिन दर्शक सनी के एक ही रूप को देख कर बोर हो चुके थे. सनी का यह बेहतरीन निर्णय है कि वे अब जाकर ही सही लेकिन ऐसे किरदार निभा रहे हैं, जैसा उन्होंने पहले कभी नहीं निभाया था. उस लिहाज से उनकी भईयाजी सुपरहिट के साथ साथ डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी की फिल्म मोहल्ला अस्सी में भी वह बनारस के पांडे जी की भूमिका में हैं. डॉ द्विवेदी के अनुसार सनी बेहतरीन कलाकार हैं और वे पांडे जी की भूमिका बेहतरीन तरीके से निभा सकते थे. इसलिए उन्होंने सनी को ध्यान में रख कर पूरी कहानी की परिकल्पना शुरू की. यह फिल्म भी बन कर तैयार है और जल्द ही रिलीज होगी. सनी द्वारा इन दोनों फिल्मों के चुनाव से एक बात तो स्पष्ट हो रही है कि सनी भी अब विभिन्न किरदारों को निभाने के लिए व्याकुल हैं. भईयाजी सुपरहिट में उनके लुक को देख कर इस बात का साफ अनुमान लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपनी तरफ से भी उस लुक के लिए कितनी मेहनत की होगी. वाकई, एक पंजाबी को भईयाजी ( मुंबईवाले यूपी बिहारवालों को भइयाजी कह कर ही संबोधित करते हैं)के अंदाज में बातचीत करते देखना दिलचस्प होगा. संभव हो कि सलमान के दबंग में भईयाजी स्माइल के बाद सनी का यह भईया अंदाज भी वाकई सुपरहिट हो.दरअसल, हिंदी फिल्मों में यह प्रयोग होते रहें.कलाकारों को हमेशा वैसे किरदार निभाने चाहिए. जिसमें हर बार वह अलग दिखाई दें.सो, ऐसी कहानियां लिखी जाती रहनी चाहिए.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment