20140510

पिता से जुदा टाइगर


 दो दिनों पहले जैकी श्राफ के बेटे टाइगर श्राफ से मुलाकात हुई. जल्द ही उनकी फिल्म हीरोपंती रिलीज हो रही है. सुभाष घई और सलमान खान मिल कर जैकी की फिल्म हीरो का रीमेक बना रहे हैं. फिल्म निखिल आडवाणी निर्देशित करने वाले हैं. टाइगर से जब यह सवाल पूछा कि क्या वजह रही कि उन्होंने खुद को हीरो की रीमेक फिल्म से खुद को दूर रखा. तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि क्योंकि मैं बापू जैसा नहीं हूं. टाइगर अपने पिता को बापू और पिताजी कह कर ही संबोधित कर रहे थे. उन्होंने साफ किया है कि उनके पिता जैकी की जो छवि है. वे उससे खुद को दूर रखना चाहते हैं. यही वजह है कि वे मार्शल आर्ट, डांस व कई तरह के नयी विधाओं में खुद को पारंगत कर रहे हैं. दरअसल, टाइगर भी इन बातों से तो वाकिफ हो चुके होंगे अब तक कि इस इंडस्ट्री में सफल पिता के साथ उनकी तूलना होती ही रहेगी. सो, वे शुरुआती दौर से ही अपने लुक, अपनी फिल्मों के चुनाव को लेकर सजग हैं. और वाकई वे परदे पर जैकी के बेटे नजर नहीं आ रहे हैं. टाइगर खुद स्वीकारते हैं कि वे न सिर्फ परदे पर बल्कि वास्तविक जिंदगी में भी अपने पिता से जुदा हैं. उनके पिता जितने बिंदास हैं. टाइगर उतने ही अंर्तमुखी हैं. जाहिर सी बात है कि जब उन्होंने रियल जिंदगी में अपने पिता की छवि को अपनी छाप बनाने की कोशिश नहीं की है. उन्होंने एक अलग धारा का चयन किया. तो वे फिल्मों में अपने पिता की छवि को लेकर चलने की मनसा बिल्कुल नहीं रखते होंगे. अच्छा है कि टाइगर अपनी इस सोच में स्पष्ट हैं. चूंकि आनेवाले समय में उन्हें अपने पिता के साथ की तूलना के लिए तैयार रहना होगा. अगर वह ऐसे जवाब देंगे तो उनका आत्मबल नहीं टूटेगा. और वे इन सवालों का आत्मविश्रास के साथ सामना कर पायेंगे. वरना, कई स्टार किड की जिंदगी उनके पिता से की गयी तूलनात्मक विश्लेषण में ही गुजर जाती है

No comments:

Post a Comment