जोया अख्तर की फिल्म में रणवीर सिंह प्रियंका चोपड़ा के भाई का किरदार निभायेंगे. अभी कुछ महीने पहले रिलीज हुई फिल्म गुंडे में दोनों ने नायक नायिका की भूमिका निभायी. जोया की इच्छा थी कि भाई बहन को केंद्र में रख कर बनाई जा रही इस फिल्म में वास्तविक जिंदगी के भाई बहन रणबीर कपूर और करीना कपूर किरदार निभायें. लेकिन दोनों ने ही फिल्म के लिए हां नहीं कहा तो जोया आगे बढ़ीं और उन्होंने प्रियंका का रणवीर सिंह का चुनाव कर लिया है. यह फिल्म वाकई दिलचस्प होगी. वजह यह है कि हाल के दिनों में दो सुपरसितारा कलाकारों को भाई बहन के किरदारों में देखना दिलचस्प तो होगा ही. साथ ही अगर आप स्वभाव में देखें तो प्रियंका और रणवीर सिंह में कई समानताएं हैं. प्रियंका भी स्वछंद हैं और अपनी भावनाओं को सार्वजनिक रूप से दर्शाने में उन्हें कोई परहेज नहीं. रणवीर सिंह भी कुछ ऐसे ही मौज मस्ती करनेवाले कलाकारों में से एक हैं. जोया ने अगर उनके स्वभाव को ध्यान में रख कर कहानी लिखी है तो वाकई दोनों कलाकार इससे न्याय करेंगे. चूंकि बचपन में आमतौर में भाई बहन एक से ही होते हैं. धीरे धीरे दोनों की सोच बदल जाती है. जिस तरह करीना कपूर और रणबीर कपूर एक परिवार के होते हुए भी दो अलग जुदा लोग हैं. जबकि प्रियंका और रणवीर दो परिवारों के होने के बावजूद एक से दिखते हैं. कम ही लोगों को जानकारी होगी कि प्रियंका रणवीर सिंह की वजह स े फिल्म गुंडे छोड़नेवाली थी. चूंकि रणवीर का अत्यधिक खुलापन उन्हें रास नहीं आया था. जबकि बाद में दोनों बेहद अच्छे दोस्त हो गये. चूंकि दोनों मस्तीखोर हैं और बिंदास हैं. हिंदी सिनेमा में हरे रामा हरे कृष्णा में भाई बहन के रिश्ते को बखूबी से दिखाया गया है. वर्तमान में ऐसी कहानियां कम बन रही हैं. लेकिन उम्मीद है कि जोया इस फिल्म के साथ पूरी तरह से न्याय करेंगी.
My Blog List
20140510
वर्तमान के भाई बहन
जोया अख्तर की फिल्म में रणवीर सिंह प्रियंका चोपड़ा के भाई का किरदार निभायेंगे. अभी कुछ महीने पहले रिलीज हुई फिल्म गुंडे में दोनों ने नायक नायिका की भूमिका निभायी. जोया की इच्छा थी कि भाई बहन को केंद्र में रख कर बनाई जा रही इस फिल्म में वास्तविक जिंदगी के भाई बहन रणबीर कपूर और करीना कपूर किरदार निभायें. लेकिन दोनों ने ही फिल्म के लिए हां नहीं कहा तो जोया आगे बढ़ीं और उन्होंने प्रियंका का रणवीर सिंह का चुनाव कर लिया है. यह फिल्म वाकई दिलचस्प होगी. वजह यह है कि हाल के दिनों में दो सुपरसितारा कलाकारों को भाई बहन के किरदारों में देखना दिलचस्प तो होगा ही. साथ ही अगर आप स्वभाव में देखें तो प्रियंका और रणवीर सिंह में कई समानताएं हैं. प्रियंका भी स्वछंद हैं और अपनी भावनाओं को सार्वजनिक रूप से दर्शाने में उन्हें कोई परहेज नहीं. रणवीर सिंह भी कुछ ऐसे ही मौज मस्ती करनेवाले कलाकारों में से एक हैं. जोया ने अगर उनके स्वभाव को ध्यान में रख कर कहानी लिखी है तो वाकई दोनों कलाकार इससे न्याय करेंगे. चूंकि बचपन में आमतौर में भाई बहन एक से ही होते हैं. धीरे धीरे दोनों की सोच बदल जाती है. जिस तरह करीना कपूर और रणबीर कपूर एक परिवार के होते हुए भी दो अलग जुदा लोग हैं. जबकि प्रियंका और रणवीर दो परिवारों के होने के बावजूद एक से दिखते हैं. कम ही लोगों को जानकारी होगी कि प्रियंका रणवीर सिंह की वजह स े फिल्म गुंडे छोड़नेवाली थी. चूंकि रणवीर का अत्यधिक खुलापन उन्हें रास नहीं आया था. जबकि बाद में दोनों बेहद अच्छे दोस्त हो गये. चूंकि दोनों मस्तीखोर हैं और बिंदास हैं. हिंदी सिनेमा में हरे रामा हरे कृष्णा में भाई बहन के रिश्ते को बखूबी से दिखाया गया है. वर्तमान में ऐसी कहानियां कम बन रही हैं. लेकिन उम्मीद है कि जोया इस फिल्म के साथ पूरी तरह से न्याय करेंगी.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment