20140531

अहम है बैनर


जल्द ही फिल्मीस्तान नामक एक फिल्म रिलीज हो रही है. इस फिल्म का निर्देशन नितिन कक्कर ने किया है. यह फिल्म 6 जून को रिलीज हो रही है. लेकिन मैंने यह फिल्म दो सालों पहले ही देखी थी. मामी फिल्मोत्सव में इस फिल्म का चयन हुआ था. साथ ही इस फिल्म के निर्देशक ने फिल्म की कई स्क्रीनिंग रखी थी. लेकिन फिल्म को पहली बार पहचान तब मिली जब फिल्म को राष्टÑीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. लेकिन उस वक्त भी फिल्म को रिलीज कर पाने में निर्देशक नितिन असमर्थ थे. और उन्होंने फिल्म को रिलीज न हो पाने की व्यथा हमें बतायी भी थी. लेकिन देर आये दुुरुस्त आये. फिल्मीस्तान को यूटीवी बैनर ने स्वीकारा. और अब फिल्म 6 जून को रिलीज हो रही है. नितिन को जब राष्टÑीय पुरस्कार मिला. हमारी बातचीत हुई थी और उन्होंने बताया था कि किस तरह राष्टÑीय पुरस्कार मिल जाने के बावजूद फिल्मों को रिलीज कराना हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अब भी एक कठिन टास्क है. लेकिन यूटीवी बैनर मिलने के बाद फिल्म का जम कर प्रोमोशन हो रहा और यह बेहद जरूरी भी है. चूंकि फिल्म उस योग्य भी है. फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह सिनेमा और क्रिकेट दो मूल्कों के बीच एक खास कड़ी है. नितिन और उनकी पूरी टीम बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने जज्बा छोड़ा नहीं. दरअसल, हकीकत यही है कि हमारे यहां अब भी फिल्में कहानियों की वजह से नहीं, बल्कि बैनर और स्टार कास्ट की वजह से ही बड़ी होती है. सो, यह बेहद जरूरी है कि यूटीवी की तरह और भी बड़े प्रोडक् शन हाउस व कॉरपोरेट हाउस ऐसी छोटी छोटी फिल्मों को मौके दें ताकि कम बजट वाली फिल्मों को दो दो साल रिलीज के लिए इंतजार न करना पड़े. बड़े प्रोडक् शन भी ऐसी फिल्मों को अपना नाम देने में इतना वक्त न लगायें. तभी ऐसी फिल्मों को प्रोत्साहन मिल पायेगा.

No comments:

Post a Comment