20130408

कैंसर को मात देते कलाकार



 मनीषा कोईराला भारत लौट आयी हैं और उन्होंने टिष्ट्वटर पर अपनी तसवीर भी पोस्ट की है, जिसमें वह मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं. कैंसर से जूझने के बाद  वह पहली बार इस तरह अपने दर्शकों से रूबरू हो रही हैं. मनीषा के इस हौसले को सलाम. किसी दौर में मोहक मुस्कान से करोड़ों दर्शकों का दिल जीतनेवाली मनीषा ने वाकई बीमारी के बाद अपने इस तसवीर को दर्शकों के सामने रख कर साबित कर दिया है कि उनमें वह हिम्मत है कि वह चकाचौंध से दूर होकर भी मुस्कुरा रही हैं. मनीषा की जिंदगी में कई उतार चढ़ाव आते रहे. कभी शीर्ष पर रहनेवाली इस अभिनेत्री ने खुद को नशे में चूर कर कई गलत निर्णय लिये जिंदगी में. विशेष कर जीवनसाथी चुनने में वे असफल रहीं. लेकिन जिस कदर वह फिर से कैंसर जैसी बीमारी को हरा कर कदम ताल करने को तैयार हैं. इसकी दाद देनी होगी. चूंकि मनीषा इस बात से बखूबी वाकिफ हैं कि यह इंडस्ट्री खूबसूरत अभिनेत्रियों का है. न कि उम्रदराज अभिनेत्रियों का. लेकिन इसके बावजूद वे फिल्मों में काम करना जारी रखेंगी तो सिर्फ इसलिए ताकि दर्शक समझ पायें कि वह जिंदगी से हारी नहीं हैं. और यही वजह है कि उन्होंने फिल्मों में वापसी करने की ठानी है.वरना, बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री साधना जिन्होंने मीडिया से सिर्फ इसलिए दूरी बना ली, क्योंकि उनका मानना है कि अब वह उतनी खूबसूरत नहीं रहीं, कि लोग उन्हें देखना पसंद करेंगे. नरगिस भी एक दौर में जब कैंसर से जूझ रही थीं. उन्होंने जब अचानक पहली बार खुद का चेहरा आईने में देखा तो वह चौंक गयी थीं. चूंकि उन्होंने अपने बाल खो दिये थे. लेकिन फिर भी उन्होंने खुद को संभाला और सक्रिय रहीं. दरअसल, हकीकत यही है कि ये सारी अभिनेत्रियां वास्तविक जिंदगी में फाइटर हैं, जिन्होंने जिंदगी की अहम जंग जीतने की कोशिश जारी रखी.

No comments:

Post a Comment