20130408

मिसेज स्टार्स की टूटती बेड़ियां



शाहरुख खान की कंपनी रेड चिल्ली प्रोडक् शन में उनकी पत् नी गौरी खान की अहम भूमिका है. अब तक उनका नाम केवल क्रेडिट के रूप में जाता था. लेकिन अब गौरी खान ने तय किया है कि वह खुद प्रोडक् शन के काम को देखेंगी. उन्होंने शुरुआत चेन्नई एक्सप्रेस से की है. फिल्म की फाइनल एडिटिंग से पहले सारे रफ कट्स उन्हें दिखाये जा रहे हैं. उनकी रजामंदी के बाद ही शॉट्स आगे बढ़ाये जा रहे हैं. स्पष्ट है कि गौरी खान भी अब द खान की पत् नी के तगमे यानी मिसेज खान की उपाधि से ऊब चुकी हैं. वह चाहती हैं कि अब वह अपनी कार्यकुशलता का इस्तेमाल करें. सो, उन्होंने एक नयी जिम्मेदारी उठाने की तैयारी कर ली है. इरफान खान ने भी अभी हाल ही में घोषणा की है कि वे अपने प्रोडक् शन के काम में अपनी पत् नी सुतापा को भी शामिल करेंगे और सुतापा ही कोर टीम बनायेंगी. आमिर खान की भी स्क्रिप्ट सेलेक् शन टीम में उनकी पत् नी किरन राव अहम भूमिका निभाती हैं. यही नहीं आमिर के सारे प्रोजेक्ट्स पर वे अपनी राय रखती हैं और आमिर भी उन्हें सलाह मशवरा करते हैं. आमिर खान प्रोडक् शन की फिल्मों में किरन राव का नाम भी सिर्फ औपचारिक रूप से नहीं जाता. बल्कि वे फिल्म की मेकिंग में पूरी तरह से शामिल होती हैं. स्पष्ट है कि अब स्टार्स भी अपनी पत् िनयों को केवल मिसेज बना कर रखना नहीं चाहते. वे अब उन्हें भी वह सम्मान देने की कोशिश कर रहे हैं, जिनकी वह हकदार है. सनी देओल ने भी अपनी पत् नी लींडा को फिल्म यमला पगला दीवाना 2 से पहली बार बतौर लेखिका बॉलीवुड में आने का मौका दे दिया है. दरअसल, यह स्टार्स की तरफ से एक सार्थक कदम है. और इससे निश्चित तौर पर एक नयी बयार शुरू होगी. जिससे स्टार्स की पत् िनयां भी अपनी एक खास और खुद की इमेज बना पाने में सफल होंगी.

No comments:

Post a Comment