20120412

किसी थ्रिलर फिल्म से कम नहीं आमिर

आमिर खान के नये शो ‘सत्यमेव जयते’ के प्रोमोज टेलीविजन पर दिखाये जाने लगे हैं. छोटे परदे पर यह आमिर का पहला शो है. शो का प्रसारण 6 मई से स्टार प्लस पर होना है. इसके प्रोमोज ने दर्शकों के दिलों में जिज्ञासा उत्पत्र कर दी है. वजह यह है कि प्रोमोज में फिलहाल कुछ क्लीपिंग दिखाई जा रही है, जिसमें आमिर यह दावा करते हैं कि एंटरटेनमेंट का मतलब सिर्फ हंसाना नहीं होता. अब तक उन्होंने इसका कोई खुलासा नहीं किया है कि आखिरकार इस शो का फॉरमेट क्या है और इसकी थीम क्या है. दरअसल, आमिर खान का यह अंदाज भी किसी पब्लिसिटी स्टंट से कम नहीं कि वे अपने प्रोजेक्ट्स को गोपनीय रखते हैं और लोगों को मजबूर कर देते हैं कि वह अनुमान लगाते रहें कि वह क्या दिखानेवाले हैं. बाद में वे कुछ बेहद चौंकानेवाली चीज लेकर दर्शकों के सामने आते हैं. बतौर अभिनेता मिस्टर परफेक्शनिस्ट की उपाधि हासिल करनेवाले आमिर भी किसी गुत्थी से कम नहीं हैं. वे न केवल अपनी व्यक्तिगत बातों को राज बनाये रखने में माहिर हैं (सरोगेसी के माध्यम से पुत्र आजाद की प्राप्ति) बल्कि अपनी फिल्मों के लुक, उनके नाम, उनके कलाकारों को लेकर भी बेहद गोपनीय रहते हैं. उनकी आगामी फिल्म ‘तलाश’ के शीर्षक को लेकर लोगों में चर्चा थी कि फिल्म का नाम धुआं होगा, लेकिन उन्होंने फिल्म का नाम ‘तलाश’ रख कर लोगों को चौंकाया. कुछ इसी तरह उन्होंने इस फिल्म की कहानी का वनलाइनर भी किसी के सामने जिक्र नहीं किया. यशराज की फिल्म ‘धूम 3’ में उन्होंने जब बतौर खलनायक काम करने की हामी भरी, लोग चौंके. दरअसल, आमिर इसी विधा में तो माहिर हैं. ‘पीपली लाइव’, ‘धोबी घाट’ जैसी फिल्में बनानेवाले अपने ही बैनर तले उन्होंने ‘डेली बेली’ जैसी फिल्म बनायी, तब भी लोग चौंके. क्योंकि आमिर की छवि लोगों के जेहन में एक आदर्शवादी, पढे. लिखे शिक्षित व्यक्ति की है. साथ ही एक संवेदनशील नागरिक के रूप में भी, क्योंकि वे लगातार कई जागरूकता मिशन, अतिथि देवोभव: जैसे विज्ञापनों का हिस्सा रहे हैं. इसलिए, लोगों को यकीन ही नहीं हुआ कि उनके प्रोडक्शन हाउस भी कभी शीट हैप्नस(डेली बेली के संदर्भ में) कर सकता है. तमाम आलोचनाओं के बावजूद आमिर ने ‘डेली बेली’ को ब्रांड बनाया और अब वह फिर से ‘सत्यमेव जयते’ लेकर आ रहे हैं. दरअसल, आमिर अपनी आनेवाली थ्रीलर फिल्म की तरह ही खुद में एक तिलिस्म है. वह खुद एक थ्रीलर हैं. उनकी व्यक्तिगत जिंदगी व प्रोफेशनल जिंदगी की गुत्थियां परत दर परत खुलती जाती हैं और वे वाकई चौंकाती हैं. शायद इस दौर में जहां मीडिया से किसी भी तरह की खबर नहीं छुपती. ऐसे दौर में भी आमिर इसलिए कामयाब हैं क्योंकि वे चुपचाप अपनी स्ट्रेजी तैयार करते हैं और बिना किसी भनक के वे काम कर जाते हैं. वाकई आमिर किसी मार्केटिंग गुरू से कम नहीं है. बहरहाल शो के शीर्षक से फिलहाल केवल अनुमान हीं लगाया जा सकता है कि शो संवेदनाओं से भरपूर होगा

No comments:

Post a Comment