My Blog List
20120409
एक मां भी होती है अभिनेत्री
ऐश्वर्या राय इन दिनों फिल्मों में नजर नहीं आ रहीं, लेकिन फिर भी चर्चा में रहती हैं. जब वह गर्भवती थी, तो इस बात पर सभी सोशल नेटवर्किंग साइट, अखबारों में चर्चा हो रही थी कि आखिर वे पुत्र को जन्म देंगी या पुत्री को. अब जब वह मां बन चुकी हैं, तो इस बात पर चर्चा हो रही है कि आखिर ऐश्वर्या इतनी मोटी क्यों होती जा रही हैं. कई लोगों ने तो उनके फिल्मी कैरियर के अंत हो जाने तक की बात कह दी है. क्योंकि भारत में अभिनेत्रियों को मोटे होने की इजाजत नहीं. हैरत की बात यह है कि फिलहाल ऐश्वर्या किसी फिल्म में काम तो कर नहीं रही, फिर लोगों को इस बात से क्यों परेशानी हैं कि वह मोटी हो गयी हैं. यह एक स्वभाविक सी बात है कि जब एक औरत मां बनती हैं, तो उन्हें ऐसी शारीरिक परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है. पूरे विश्व में 90 प्रतिशत महिलाएं गर्भवास्था के बाद मोटी हो जाती हैं. इसका यह कतई मतलब नहीं कि यह अनुमान लगाया लिया जाये कि उन्हें अब काम नहीं मिलेगा. एक अभिनेत्री होने से पहले वह एक औरत हैं और उन्हें भी पूरा हक है कि वह अपने मातृत्व का सुनहरा जीवन जियें. उनके बढ.ते वजन पर कटाक्ष करना उस वक्त शोभनीय होता, अगर वह फिल्मों में कुछ ऐसे किरदार कर रही होतीं, जो उनके वजन के अनुसार फिट नहीं बैठता. यही वजह है कि भारत में अभिनेत्रियां जल्दी शादी नहीं करना चाहतीं और अगर शादी हो भी जाये, तो वे मां बनने से कतराती हैं. इस वजह से अभिनेत्रियां उम्र ढल जाने के बाद शादी करती हैं, जिससे उन्हें कई बार परेशानियों से भी गुजरना पड़ता है. जिस दौर में माधुरी दीक्षित ने खुद को फिल्मों से दूर किया था. वह उनका सुनहरा दौर था. वे खुद भी इस बात से वाकिफ थी कि उन्हें हिंदी इंडस्ट्री दोबारा जल्द स्वीकार नहीं करेगी. सो, उन्होंने फिल्मों से ही किनारा कर लिया. वह भाग्यशाली रहीं कि शादी व गर्भवती होने के बाद भी उनकी शारीरिक बनावट पर खास असर नहीं पड़ा. यह हमारी इंडस्ट्री व हमारी विडंबना है कि हम किसी अभिनेत्री को सिर्फ इसलिए आउटडेटेड घोषित कर देते हैं, क्योंकि वह शादीशुदा है या बच्चों की मां है. हम कभी उसको उसके अभिनय के आधार पर नहीं आंकते. हम कभी इस बात पर विचार नहीं करते कि अगर वाकई उस अभिनेत्री ने काम करना छोड़ दिया तो इंडस्ट्री एक अच्छी अभिनेत्री को खो देगी. ऐश्वर्या राय एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं. यह उन्होंने साबित किया है. उन्होंने मिस वर्ल्ड बन कर भारत का नाम गौरवांवित किया है. ऐसे में अगर वह बतौर औरत एक मां की जिंदगी को जीना चाहती हैं तो उन पर कटाक्ष, उनकी निंदा करने की बजाय. उन्हें इसके लिए प्रोत्साहन मिलना चाहिए और जब वे दोबारा वापसी करें तो सभी को उनका स्वागत करना चाहिए. यह बात केवल ऐश पर ही नहीं, बल्कि उन तमाम अभिनेत्रियों पर लागू होती है, जो शादी के उपरांत मां बनती हैं और उसके बाद भी अपना अभिनय जारी रखती हैं.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
यह पुरुष समाज की बनायी खोखली मानसिकता है कि विवाह के बाद स्त्री काम नहीं कर सकती है। ना केवल बॉलीवुड में लगभग हर क्षेत्र में इस भेदभाव और कटाक्ष का सामना महिलाओं को करना पड़ता है। इसके लिए इस सोच को बदलने की आवश्यकता है कि शादी के बाद महिला बाहर काम करने के लायक नहीं रह जाती है। इस सोच को बदलने की आवश्यकता है।
ReplyDelete