20140623

भोजपुरी कलाकारों का सम्मान

कुछ दिनों पहले एक  मल्टीस्टारर फिल्म की शूटिंग के सेट पर गयी. वहां उस फिल्म के आयटम सांग की शूटिंग चल रही थी. इस गाने में कई आयटम गर्ल नजर आनेवाली हैं और उनमें भोजपुरी सिनेमा की भी दो अभिनेत्रियां नजर आयेंगी. फिल्म में सुपरस्टार हैं. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री या कलाकार की क्या इज्जत है. इसका सजीव चित्रण उस दिन नजर आया. ब्रेक के दौरान वह सुपरस्टार अपनी वैनिटी वैन में जाने लगे और उनके सामने से वे दो अभिनेत्रियां गुजरीं जिन्हें इस बात का गुमान है कि वे बेहद लोकप्रिय हैं. उस सुपरस्टार ने उनका खिल्ली उड़ाते हुए कुछ बातें कही. वहां खड़े सेक्योरिटी गार्ड ने भी बातों बातों में बताया कि किस तरह वैनिटी वैन को खड़े रखने के लिए भी स्टारडम का ख्याल रखा जाता है. एक सुपरस्टार की वैनिटी वैन हमेशा शूटिंग स्थल से नजदीक रखी जायेगी. ताकि उसे ज्यादा चलना न हो और वे स्टार्स जो छोटे किरदारों में होते हैं उनके वैनिटी वैन कोसो दूर लगाये जाते हैं. कुछ दिनों पहले ही भोजपुरी के जाने माने स्टार से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि वे मुंबई के सबसे महंगे इलाके में आलिशान फ्लैट में रहते हैं. लेकिन आस पास के लोग उनका मजाक बनाते हैं और उन्हें हेय दृष्टि से देखते हैं. चूंकि वह भोजपुरी सिनेमा का हिस्सा हैं. दरअसल, इन दो अलग अलग घटनाओं से यह स्पष्ट रूप से प्रतीत होता है कि भोजुपरी सिनेमा की क्या छवि है. भले ही भोजपुरी सिनेमा के कलाकार इस भ्रम में रहें कि वे सुपरस्टार हैं. लेकिन उन्हें वह सम्मान हासिल नहीं जो किसी अन्य क्षेत्रीय भाषा के कलाकारों को हासिल है. इसकी बड़ी वजह है कि भोजपुरी सिनेमा जगत में स्तरीय फिल्में नहीं बन रहीं. सो, लोगों ने भोजपुरी सिनेमा का ही सम्मान करना छोड़ दिया है. सो, यह बेहद जरूरी है कि भोजपुरी सिनेमा की स्थिति सुधरे. 

No comments:

Post a Comment