हाल ही में अरमान जैन की फिल्म लेकर हम दीवाना दिल के म्यूजिक लांच में समस्त कपूर खानदान उपस्थित हुए. वजह थी कि राज कपूर की बेटी रीमा जैन के बेटे अरमान जैन की लेकर हम दीवाना दिल फिल्म से लांचिंग हो रही है. इस समारोह की खास बात यह थी कि इस समारोह में कृष्णा राज कपूर ने भी शिरकत की. आमतौर पर कृष्णा ऐसे समारोह में जाना पसंद नहीं करतीं. सो, उनका समारोह में होना समारोह की रौनक बढ़ा रहा था. कृष्णा किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं. शायद वह अगर फिल्मों में अभिनेत्री के रूप में आना चाहतीं तो वे उस जमाने की तमाम अभिनेत्रियों में खास स्थान बना लेतीं. वह इस समारोह में बेहद सादगी से शामिल हुईं, लेकिन उनके चेहरे की चमक आज भी बरकरार है. खास बात यह थी कि कपूर खानदान का हर शख्स उनका खास ख्याल रख रहा था. इससे यह प्रतीत होता है कि आज भी यह परिवार भले ही अलग अलग अपनी पीढ़ियों के साथ अलग जीवनशैली जी रहा है. लेकिन कृष्णा राज कपूर वह सूत्र हैं, जो पूरे परिवार को बांध रखने में आज भी कामयाब हैं. रणबीर अपनी दादी से बेहद प्यार करते हैं और उनसे मिलने जाते रहते हैं. दादी के हाथों का जंगली मटन उन्हें बेहद पसंद है. करीना हमेशा यह बात कहती हंै कि उनकी दादी कहती हैं कि हर दिन कम से कम एक चम्मच घी जरूर खाना चाहिए. अरमान भी यह बात दोहराते नजर आये. दरअसल, यह हकीकत भी है कि परिवार को एक सूत्र में बांध कर रखने की जिम्मेदारी घर की पुरानी पीढ़ी ही कर सकती हैं. चूंकि जैसे जैसे पीढ़ियां बढ़ती हैं और बदलती हैं. उनमें दरारें भी आती हैं. मुश्किलें भी आती हैं. ऐसे में हर बुजुर्ग की जिम्मेदारी है कि वह कैसे परिवार को एक परिवार का दर्जा देने में कामयाब हो सकें. कृष्णा राजकपूर कपूर खानदान की मजबूत स्तंभ हैं.
My Blog List
20140623
कपूर खानदान की स्तंभ
हाल ही में अरमान जैन की फिल्म लेकर हम दीवाना दिल के म्यूजिक लांच में समस्त कपूर खानदान उपस्थित हुए. वजह थी कि राज कपूर की बेटी रीमा जैन के बेटे अरमान जैन की लेकर हम दीवाना दिल फिल्म से लांचिंग हो रही है. इस समारोह की खास बात यह थी कि इस समारोह में कृष्णा राज कपूर ने भी शिरकत की. आमतौर पर कृष्णा ऐसे समारोह में जाना पसंद नहीं करतीं. सो, उनका समारोह में होना समारोह की रौनक बढ़ा रहा था. कृष्णा किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं. शायद वह अगर फिल्मों में अभिनेत्री के रूप में आना चाहतीं तो वे उस जमाने की तमाम अभिनेत्रियों में खास स्थान बना लेतीं. वह इस समारोह में बेहद सादगी से शामिल हुईं, लेकिन उनके चेहरे की चमक आज भी बरकरार है. खास बात यह थी कि कपूर खानदान का हर शख्स उनका खास ख्याल रख रहा था. इससे यह प्रतीत होता है कि आज भी यह परिवार भले ही अलग अलग अपनी पीढ़ियों के साथ अलग जीवनशैली जी रहा है. लेकिन कृष्णा राज कपूर वह सूत्र हैं, जो पूरे परिवार को बांध रखने में आज भी कामयाब हैं. रणबीर अपनी दादी से बेहद प्यार करते हैं और उनसे मिलने जाते रहते हैं. दादी के हाथों का जंगली मटन उन्हें बेहद पसंद है. करीना हमेशा यह बात कहती हंै कि उनकी दादी कहती हैं कि हर दिन कम से कम एक चम्मच घी जरूर खाना चाहिए. अरमान भी यह बात दोहराते नजर आये. दरअसल, यह हकीकत भी है कि परिवार को एक सूत्र में बांध कर रखने की जिम्मेदारी घर की पुरानी पीढ़ी ही कर सकती हैं. चूंकि जैसे जैसे पीढ़ियां बढ़ती हैं और बदलती हैं. उनमें दरारें भी आती हैं. मुश्किलें भी आती हैं. ऐसे में हर बुजुर्ग की जिम्मेदारी है कि वह कैसे परिवार को एक परिवार का दर्जा देने में कामयाब हो सकें. कृष्णा राजकपूर कपूर खानदान की मजबूत स्तंभ हैं.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment