20140623

डिब्बा बंद फिल्मों के कलाकार

 आमिर खान ने हाल ही में अपनी फिल्म chale chalo ko एक एंटरटेनमेंट चैनल पर रिलीज किया. आमिर खान की यह एकमात्र फिल्म थी, जो रिलीज नहीं हो पायी थी.जाहिर सी बात है इस बात का आमिर को बेहद अफसोस रहा होगा. चूंकि आमिर अब सुपरस्टार हैं. सो, उनके लिए यह कोई मुश्किल काम नहीं रहा होगा. बल्कि खुद चैनल आमिर से इस फिल्म को रिलीज करने की गुजारिश लेकर आये होंगे. लेकिन हिंदी सिनेमा में ऐसे कई कलाकार हैं, जिन्हें अपनी पहली फिल्म की रिलीज न हो पाने की वजह से कभी लांच होने का मौका ही नहीं मिल पाया. याद हो कि अनुराग कश्यप की पहली फिल्म पांच बनी थी. लेकिन अनुराग उस वक्त फिल्म को रिलीज नहीं करा पाये. उस वक्त पीवीआर रेयर जैसे विकल्प भी मौजूद नहीं थे. हो सकता है कि अब अनुराग शायद ब्रांड बन चुके हैं तो वे इस बारे में कभी सोचें. या भी न भी सोचें. लेकिन इस फिल्म से सबसे बड़ा नुकसान अगर किसी का हुआ तो वह तेजीस्वनी कोल्हापुरे का. इस फिल्म की वजह से उन्हें डिब्बा बंद अभिनेत्री कहा जाने लगा और किसी भी निर्माता ने उन्हें लांच करने के बारे में नहीं सोचा. उस लिहाज से वर्तमान दौर बेहद अच्छा है. चूंकि अब कलाकारों की पहली फिल्म रिलीज हो न हो. उनके पास खुद को प्रोमोट करने के कई विकल्प हैं. किसी दौर में विद्या बालन को भी मनहूस अभिनेत्री के टैग से नवाजा गया था. लेकिन फिर भी विद्या उस चंगूल से बाहर आयीं. लेकिन यह अपवाद ही हैं. वरना कुछ सालों पहले किसी अभिनेत्री या अभिनेता के लिए यह बेहद कठिन काम था. गोविंदा की बेटी नर्मदा पिछले लंबे समय से लांच होने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन अब तक उनके सिर पर किसी ने हाथ नहीं फेरा है और न उनके पीठ पर खड़े होने के लिए हामी भरी है. फिल्म इंडस्ट्री के इस चेहरे से वाकिफ होना भी बेहद जरूरी है.

No comments:

Post a Comment