कपिल शर्मा के शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के सितंबर में बंद होने की खबर लगातार मीडिया में छाई हुई है. लोगों को इस खबर पर विश्वास उस वक्त हुआ जब कपिल ने टिष्ट्वटर पर लिखा कि मैं सोच रहा हूं कि अपने शो को लेकर चैनल से बात करूं. और ब्रेक लूं. कपिल ने स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं कहा था. लेकिन सबने ये अनुमान लगा लिया कि ये शो बंद हो जायेगा. कई लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं कि कपिल के दिमाग पर कामयाबी का भूत सवार हो गया है और चूंकि उन्हें फिल्म मिल गयी है. वह भी यशराज बैनर की. सो, वे अब अपना शो बंद कर रहे हैं. कई लोगों ने तूलना कर दी है कि राजू श्रीवास्तव से लेकर हास्य की दुनिया के सारे दिग्गज बड़े परदे पर नाकामयाब रहे हैं. अगर कपिल अपना शो बंद करने का निर्णय ले रहे हैं तब भी यह एक उम्दा निर्णय है. चूंकि जिंदगी में संतुष्टि भी बेहद जरूरी है. वे जिस इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. वहां कई लोग बासी खीर परोस कर लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं. ऐसे में कपिल को अगर ऐसा लग रहा कि उनके शो में अब ढलान आ रहा और वह एक अच्छे नोट के साथ शो को खत्म करना चाहते हैं तो कपिल की सराहना होनी चाहिए कि वे अपनी सफलता को संजोने में विश्वास कर रहे हैं. साथ ही अगर वह अन्य विधाओं में अपना हाथ आजमाना चाहते तो इस लिहाज से भी यह कपिल की सफलता है कि सफल होने के बाद भी वह अपने अंदर के कलाकार को शांत नहीं कर रहे. अगर वाकई कपिल संतुष्ट होते तो वह थम जाते और अक्सर व्यक्ति कंफर्ट जोन में जाकर थम जाता है. कपिल ने कॉमेडी सर्कस छोड़ कर अकेले यह सफर शुरू किया. कामयाब हुए. और अगर कपिल शो बंद नहीं करते और उसमें बदलाव के बारे में सोच रहे हैं तब भी यह दर्शाता है कि वह क्रियेटिव रूप से खुद को विकसित करते रहें. और यह सराहनीय है.
My Blog List
20140623
सफलता का एहसास
कपिल शर्मा के शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के सितंबर में बंद होने की खबर लगातार मीडिया में छाई हुई है. लोगों को इस खबर पर विश्वास उस वक्त हुआ जब कपिल ने टिष्ट्वटर पर लिखा कि मैं सोच रहा हूं कि अपने शो को लेकर चैनल से बात करूं. और ब्रेक लूं. कपिल ने स्पष्ट रूप से कुछ भी नहीं कहा था. लेकिन सबने ये अनुमान लगा लिया कि ये शो बंद हो जायेगा. कई लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं कि कपिल के दिमाग पर कामयाबी का भूत सवार हो गया है और चूंकि उन्हें फिल्म मिल गयी है. वह भी यशराज बैनर की. सो, वे अब अपना शो बंद कर रहे हैं. कई लोगों ने तूलना कर दी है कि राजू श्रीवास्तव से लेकर हास्य की दुनिया के सारे दिग्गज बड़े परदे पर नाकामयाब रहे हैं. अगर कपिल अपना शो बंद करने का निर्णय ले रहे हैं तब भी यह एक उम्दा निर्णय है. चूंकि जिंदगी में संतुष्टि भी बेहद जरूरी है. वे जिस इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. वहां कई लोग बासी खीर परोस कर लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं. ऐसे में कपिल को अगर ऐसा लग रहा कि उनके शो में अब ढलान आ रहा और वह एक अच्छे नोट के साथ शो को खत्म करना चाहते हैं तो कपिल की सराहना होनी चाहिए कि वे अपनी सफलता को संजोने में विश्वास कर रहे हैं. साथ ही अगर वह अन्य विधाओं में अपना हाथ आजमाना चाहते तो इस लिहाज से भी यह कपिल की सफलता है कि सफल होने के बाद भी वह अपने अंदर के कलाकार को शांत नहीं कर रहे. अगर वाकई कपिल संतुष्ट होते तो वह थम जाते और अक्सर व्यक्ति कंफर्ट जोन में जाकर थम जाता है. कपिल ने कॉमेडी सर्कस छोड़ कर अकेले यह सफर शुरू किया. कामयाब हुए. और अगर कपिल शो बंद नहीं करते और उसमें बदलाव के बारे में सोच रहे हैं तब भी यह दर्शाता है कि वह क्रियेटिव रूप से खुद को विकसित करते रहें. और यह सराहनीय है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment